Pathaan Box Office Collection Day 23 Shah Rukh Khan Deepika Padukone Historic Run inching closer to 1000 Rupees Crores mark competition against Kartik Aaryan Shehzada | 23वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर बजा पठान का डंका, शाहरुख खान की फिल्म 1000 करोड़..
नई दिल्लीPublished: Feb 17, 2023 01:30:42 pm
Pathaan Box Office Collection Day 23: शाहरुख खान की फिल्म पठान लगातार कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच चुकी है। 23वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर बज रहा है पठान का डंका। शाहरुख खान स्टारर फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ कल्ब में शामिल होकर एक और इतिहास रचने के लिए तैयार है।
Pathaan Box Office Collection Day 23
Pathaan Box Office Collection Day 23: बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’ ने अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है। रिलीज के 23वें दिन भी फिल्म का क्रेज लोगों में कम नहीं हुआ है। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ने 23वें दिन भी शानदार कलेक्शन किया। बॉलीवुड बादशाह का चार सालों बाद इतनी ग्रैंड कमबैक होगा यह तो खुद ‘शाह रुख खान’ (Shah Rukh Khan) ने भी नहीं सोचा होगा। फिल्म पठान हर दिन नए रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा रही है। हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी ‘पठान’ (Pathaan) ने 500 करोड़ का मैजिकल आंकड़ा भी बढ़ी ही आसानी से पार कर लिया है। बॉक्स ऑफिस पर तूफान बन चुकी शाहरुख खान की फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही 57 करोड़ रुपये की कमाई की थी। तभी से पठान बॉक्स ऑफिस पर अपनी कुंडली जमाए हुए बैठी है। पठान ने रिलीज के 22वें दिन 3.40 करोड़ रुपयों की कमाई की थी। जिससे फिल्म का कुल कलेक्शन 505.85 करोड़ रुपये हो चुका है। जानिए 23वें दिन पठान ने कमाई के कितने झंड़े गाड़े हैं।