Pathaan OTT Releasing on Prime Video March 22 Shah Rukh Khan Deepika Padukone | प्राइम वीडियो ने ‘पठान’ की रिलीज डेट का किया ऐलान
नई दिल्लीPublished: Mar 21, 2023 02:29:54 pm
Pathaan on Prime Video: 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगू में दुनियाभर में रिलीज हुई शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के फैंस के लिए है खुशखबरी। बस कुछ ही घंटों के अंदर आप फिल्म पठान को प्राइम वीडियो पर इस समय देख सकेंगे।
Pathaan on Prime Video in just Few Hours
Pathaan OTT Release: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के फैंस के लिए बहुच बड़ी खुशबखरी है। उनके फैंस अब कुछ ही घंटों के अंदर फिल्म पठान को प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे। देशभर में पठान का डंका बज रहा है। चार सालों बाद किंग खान की वापसी कई इतिहास भी रच चुकी है। कई धुंआधार फिल्मों के धांसू आंकड़ों को पठान ने चुटकियों में चकनाचूर कर दिखाया। फिल्म पठान की ओटीटी रिलीज डेट रिवील हो चुकी है। प्राइम वीडियो ने खुद ऑफिशियली पठान की ओटीटी रिलीज डेट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ ही देर पहले शेयर किया है। फिल्म पठान को अब आप कुछ ही घंटों के अंदर प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे। इस वीडीयो में आप साफ देख सकते हैं कि शाहरुख खान ने प्राइम वीडियो के साथ मिलकर फिल्म पठान की ओटीटी रिलीज के बारें में बताया है। शाहरुख खान इस शूट में यूट्यूबर और एक्टर भूवन बॉम के साथ एक ऐड शूट कर रहें हैं, जिसमें उन्होंने अपने अंदाज में पठान की ओटीटी रिलीज के बारें में साफ तौर पर बताया है।