Patna Gold Silver Price: पटना में सोना-चांदी की खरीदारी में मची है लूट, गोल्ड 4200 तो चांदी 19000 रुपये हुई है सस्ती

पटना: बिहार की राजधानी पटना में धनतेरस के बाद से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है. धनतेरस के बाद से सोने-चांदी की कीमतों में कुछ खास बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है. 18 नवंबर से बिहार में शादी विवाह का सीजन भी शुरू हो रहा है. ऐसे में खरीदारी करने के लिहाज से यह समय बिल्कुल सही माना जा रहा है. बाजार के एक्सपर्ट कहते हैं कि जैसे-जैसे शादी वाले दिन करीब आएंगे. वैसे-वैसे सोने-चांदी की कीमतों में फिर से तेज उछाल देखने को मिल सकता है.
पटना सर्राफा बाजार में धनतेरस के बाद सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. अबतक सोने के दाम में 4,200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी में 19,000 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है. शनिवार से कीमतों में स्थिरता बनी हुई है. आज यानी मंगलवार को बाजार खुलने के बाद बदलाव हो सकती है, लेकिन फिलहाल बाजार स्थिर है.
जानें क्या है लेटेस्ट रेट
आज पटना के ज्वेलरी बाजार में 24 कैरेट सोने का दाम 122,500 रूपये प्रति 10 ग्राम है. अगर जीएसटी जोड़ दिया जाए, तो इसकी कीमत 126,175 रूपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. वहीं, बिना जीएसटी जोड़े 22 कैरेट सोना 113,500 रूपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 93,300 रूपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
चांदी की कीमतों में भारी गिरावट
पटना के ज्वेलरी बाजार में एक किलो चांदी की बिक्री 1,53,000 रूपये प्रति किलो है. इस तरह, एक किलो हॉल मार्क वाले चांदी के आभूषणों बिक्री फिलहाल 151,000 रूपये प्रति किलो हो रही है. अगर जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 1,55,530 रूपये हो जाती है.
जानें क्या है आभूषणों का एक्सचेंज रेट
22 कैरेट वाले सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 110,500 रूपये है. जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषण 90,300 रूपये में एक्सचेंज हो रहे हैं. वहीं, चांदी में हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 147 रूपये प्रति ग्राम है. जबकि बिना हॉलमार्क वाले आभूषणों का एक्सचेंज रेट 145 रूपये प्रति ग्राम है.
 


