Rajasthan

Patrika Amratam Jalam Campaign At Jagannath Sarovar Goner | अमृतं जलम्: जगन्नाथ सरोवर को बचाने उठे सैकड़ो हाथ, 8 साल के बच्चे से लेकर 80 वर्ष के बुजुर्ग तक बने पत्रिका के महाअभियान का हिस्सा

99_1.jpegलम्बे समय से उपेक्षित इस सरोवर से बड़ी मात्रा में श्रमदानियों ने मलवा, पत्थर और गंदगी बाहर निकाले। गोनेर सरपंच मीना पटवा, सिरोली सरपंच रामलाल मीणा, दांतली सरपंच अनिल कुमार शर्मा, पंचायत समिति सदस्य रमेश पहाड़िया और पूर्व उप सरपंच अरूण जैन सेठी के नेतृत्व में स्थानीय गांवों के सैकड़ों ग्रामवासियों ने इस महाअभियान में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
77_1.jpgसमाजसेवी कैलाश पटवा, कमलकांत, जगदीश राजवंशी, गिर्राज दाधीच, रोहित आलोरिया, जुगल व्यास, पुष्पेंद्र जादौन, केशव शर्मा, अरुण शर्मा, शंकर मीणा, अर्जुन महावर, लोकेश जोशी, रेखा जलधारी, पवन जलधारी, बृजेश नावरिया, मनीष तिवाडी समेत अन्य ने भी श्रमदान में हिस्सा लिया और जल संरक्षण की शपथ ली।
66_1.jpegसपना हो पूरा, जगदीशजी महाराज करें पूर्व की भांति नौकाविहार… मौके पर ही सरपंच संघ के प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वायत्त शासन मंत्री और जेडीसी के नाम ज्ञापन लिखकर इस सरोवर में पानी की आवक के स्त्रोतों को बढ़ाने, अतिक्रमण मुक्त करवाने, मलवा मिट्टी निकलवाकर इसे गहरा करवाने के साथ ही इसका सौंदर्यकरण करने की मांग की।
55_1.jpegजनप्रतिधियों ने कहा कि गोनेर का सपना है कि फिर से ये सरोवर लबालब हो और भगवान जगदीशजी महाराज को पूर्व की भांति नौकाविहार कराया जाए। 33_1.jpgइस बीच पंचायत समिति सदस्य रमेश पहाड़िया, पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष भंवर लाल, मंत्री नवल किशोर, वार्डपंच रामबाबू, अमरसिंह, नंदराम, रामफूल मीणा, सत्यायतन पहाड़ी बाबा आश्रम के ट्रस्टी अभिनव शर्मा, श्रुति शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।
22_1.jpgश्रमदान के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने शिरकत की।11_1.pngसभी ने एक साथ जल संरक्षण और प्राचीन जल स्त्रोतों को बचाने की शपथ ली। 10.jpeg

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj