
लम्बे समय से उपेक्षित इस सरोवर से बड़ी मात्रा में श्रमदानियों ने मलवा, पत्थर और गंदगी बाहर निकाले। गोनेर सरपंच मीना पटवा, सिरोली सरपंच रामलाल मीणा, दांतली सरपंच अनिल कुमार शर्मा, पंचायत समिति सदस्य रमेश पहाड़िया और पूर्व उप सरपंच अरूण जैन सेठी के नेतृत्व में स्थानीय गांवों के सैकड़ों ग्रामवासियों ने इस महाअभियान में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

समाजसेवी कैलाश पटवा, कमलकांत, जगदीश राजवंशी, गिर्राज दाधीच, रोहित आलोरिया, जुगल व्यास, पुष्पेंद्र जादौन, केशव शर्मा, अरुण शर्मा, शंकर मीणा, अर्जुन महावर, लोकेश जोशी, रेखा जलधारी, पवन जलधारी, बृजेश नावरिया, मनीष तिवाडी समेत अन्य ने भी श्रमदान में हिस्सा लिया और जल संरक्षण की शपथ ली।
सपना हो पूरा, जगदीशजी महाराज करें पूर्व की भांति नौकाविहार… मौके पर ही सरपंच संघ के प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वायत्त शासन मंत्री और जेडीसी के नाम ज्ञापन लिखकर इस सरोवर में पानी की आवक के स्त्रोतों को बढ़ाने, अतिक्रमण मुक्त करवाने, मलवा मिट्टी निकलवाकर इसे गहरा करवाने के साथ ही इसका सौंदर्यकरण करने की मांग की।

जनप्रतिधियों ने कहा कि गोनेर का सपना है कि फिर से ये सरोवर लबालब हो और भगवान जगदीशजी महाराज को पूर्व की भांति नौकाविहार कराया जाए।

इस बीच पंचायत समिति सदस्य रमेश पहाड़िया, पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष भंवर लाल, मंत्री नवल किशोर, वार्डपंच रामबाबू, अमरसिंह, नंदराम, रामफूल मीणा, सत्यायतन पहाड़ी बाबा आश्रम के ट्रस्टी अभिनव शर्मा, श्रुति शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।

श्रमदान के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने शिरकत की।

सभी ने एक साथ जल संरक्षण और प्राचीन जल स्त्रोतों को बचाने की शपथ ली।
