Rajasthan

patrika bulletin todays programme employment and useful latest news | Patrika Bulletin 26 April : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

Patrika Bulletin 26 April : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

जयपुर

Published: April 26, 2022 08:48:41 am

आज का सुविचार

खिचड़ी अगर बर्तन में पके तो बीमार को ठीक कर देती है और यदि दिमाग में पके तो इंसान को बीमार कर देती है

 

आज क्या खास
– इंदिरा गांधी खुला विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आज सुबह 11 बजे से दिल्ली में, जयपुर केंद्र वर्चुअल मोड पर जुड़ेगा
– हज- 2022 के मुकद्दस सफर के लिए आज से खुलेगी लॉटरी, अगले माह के आखिर में शुरू होंगी उड़ानें
– सीएम अशोक गहलोत आज दोपहर 12 बजे बजट क्रियान्वयन को लेकर सभी विभागों की लेंगे बैठक – शिवगिरी तीर्थयात्रा की 90वीं वर्षगांठ और ब्रह्म विद्यालय की स्वर्ण जयंती का संयुक्त समारोह आज नई दिल्ली में सुबह साढ़े 10 बजे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन समारोह को संबोधित
– कृषि मंत्रालय और किसान कल्याण की ‘किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी’ अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का उद्घाटन आज, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर होंगे शामिल
– कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (एटीएमए) के सहयोग से देश भर के सभी कृषि विज्ञान केंद्रों में आज लगाया जा रहा एक दिवसीय किसान मेला
– केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर आज दोपहर 12 बजे नई दिल्ली स्थित नेशनल मीडिया सेंटर में लघु वीडियो संग्रह ‘आजादी की अमृत कहानियां’ करेंगे लॉन्च
– उत्तराखंड के सिडकुल पंतनगर में विभिन्न श्रमिक संगठनों की महापंचायत आज, किसान नेता राकेश टिकैत भी होंगे शामिल
– अंतर्राष्ट्रीय खाद्य और आतिथ्य व्यापार शो ”आहार 2022” का आज नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में होगा आगाज़, 30 अप्रैल तक के चलेगी कार्यक्रमों की श्रृंखला
– भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का आज गुजरात प्रवास, राज्य में चुनावी तैयारियों की करेंगे समीक्षा
– केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए टर्म 2 की परीक्षा आज से
– पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट से आज से फिर शुरू हो रही विमान सेवा, रन-वे के मरम्मत कार्य के चलते 11 अप्रैल से बंद थी उड़ान सेवा
– संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का आज मास्को दौरा, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ करेंगे बैठक
– मनीला के मुंटिनलुपा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आज से 1 मई तक खेली जाएगी एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप
– मौसम विभाग ने जताई प्रदेश के कई जिलों में आज से चार दिन तक भीषण लू चलने की आशंका, अलर्ट जारी, आज पूर्वी राजस्थान के झुंझुनू और पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जोधपुर और श्रीगंगानगर जिलों के लिए येलो अलर्ट, जयपुर जिले में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना
– आइपीएल में आज राजस्थान के मुकाबला बेंगलुरू से पुणें में शाम 7.30 बजे से, कल पंजाब ने चेन्नई को दी मात
विश्व बौद्धिक संपदा दिवस आज, विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की ओर से मनाया जाता है ये ख़ास दिन

patrika bulletin todays programme employment and useful latest news

खबरें आपके काम की
– राजस्थान में बढ़े कोरोना संक्रमित, 30 नए मामले मिले, इनमें से 23 अकेले जयपुर जिले में मिले, राज्य में एक्टिव केस बढ़ कर 171 हुए
– देर रात राजस्थान सरकार ने किए 239 आएएस के तबादले, 26 एडीएम और 50 से ज्यादा एसडीओ बदले
– जयपुर के एसएमएस अस्पताल में प्रस्तवित आइपीडी में 300 कारों की और बनेगी मल्टी लेवल पार्किंग
– एसओजी को मिला टोल फ्री नंबर, अब संगठित आपराधिक गिरोह की सूचना देना होगा आसान
– बजरी जैसे अप्रधान खनिजों के लिए अब राज्य स्तर पर ही मिलेगी पर्यावरणीय एनओसी, केंद्र सरकार का बड़ी राहत का ऐलान
– जालोर जिले की सांचौर तहसील के रणखार गांव के आसपास का इलाका जंगली गधों के लिए कंजर्वेशन रिजर्व घोषित
– देशभर के उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधि 30 अप्रेल को जयपुर में करेंगे उपभोक्ता मुद्दों पर मंथन
– राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का विश्व विभाग का शिविर जुलाई में भोपाल में, 30 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे
– दुनिया मेंसैन्य खर्च के मामले में सबसे आगे अमरीका, भारत तीसरे नंबर पर
– एलन मस्क ने 3367 करोड़ रुपए में खरीद लिया ट्विटर, कंपनी बोर्ड ने पेशकश को दी मंजूरी, शेयर 6.87 फीसदी उछले
– भ्रामक खबरें फैलाने वाले 16 यूट्यूब चैनल्स पर केंद्र ने लगाई रोक, इनमें से 6 पाकिस्तानी, नए आइटी नियमों के तहत कार्रवाई

– सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक अहम फैसले में कहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायक भी हैं ग्रेच्युटी के हकदार
– राजस्थान पशुपालन विभाग मे 600 नए पद मंजूर, पशुपालन में इंटर्नशिप कर रहे छात्रों का वजीफा अब 14 हजार रुपए प्रति माह
– जोधपुर के रीजनल कैंसर संस्थान, एडीएम अस्पताल के संक्रामक रोग वार्ड और ट्रोमा सेंटर के लिए 415 नए पद स्वीकृत
– राज्य उच्च शिक्षा विभाग में छात्रवृत्ति के आवेदन 15 दिन में मंजूर न होने पर स्वतः मंजूर माने जाएंगे
– एमबीबीएस की विदेशी डिग्री वाले विद्यार्थियों को भारत में बतौर डॉक्टर पंजीकरण के लिए 12वीं विज्ञान में 50 फीसदी अंक जरूरी, दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश
– भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र बार्क में वजीफा प्रशिशु के 266 पदों के लिए निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 30 अप्रेल तक
– राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एनआइटी में 106 पदों के लिए निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 7 मई की शाम 5 बजे तक
– नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पैथोलॉजी में तकनीशिन समेत 11 पदों के लिए निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 30 अप्रेल शाम 5.30 बजे तक
– राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में वरिष्ठ लेखा अधिकारी समेत 6 पदों के लिए निकली भर्ती, आवेदन 45 दिन के भीतर कर सकते हैं

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj