Rajasthan
Patrika Campaign expose on single use plastic in rajasthan | पत्रिका मुहिम का बड़ा असर, शहरी सरकार की टूटी नींद, प्लास्टिक का हो सकेगा निस्तारित
जयपुरPublished: Mar 21, 2023 08:28:29 pm
Patrika Campaign : सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथिन उपयोग की सच्चाई उजागर करती पत्रिका की मुहिम के बाद अब शहरी सरकार की नींद खुलती नजर आ रही है।
पत्रिका मुहिम का बड़ा असर, शहरी सरकार की टूटी नींद, प्लास्टिक का हो सकेगा निस्तारित
जयपुर। सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथिन उपयोग की सच्चाई उजागर करती पत्रिका की मुहिम के बाद अब शहरी सरकार की नींद खुलती नजर आ रही है। हैरिटेज नगर निगम ने प्लास्टिक निस्तारण के लिए शहर में दो जगहों पर बोतल क्रशिगं मशीनें लगाई। वहीं जनहित और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा ये महत्वपूर्ण मुद्दा राजस्थान विधानसभा में भी उठा।