Patrika Corona Mahamari Se Mukabala Jaipur Mayor Munesh Gurjar News – महापौर मुनेश ने कहा, सुबह पत्रिका पढ़ा तो ऐसा लगा, हम भी करें ‘महामारी से महामुकाबला’

सेतु बन रहा राजस्थान पत्रिका, मदद के लिए उठे हाथ, कोरोना महामारी से मुकाबला में आप भी करें सहयोग

जयपुर। राजस्थान पत्रिका फिर सेतु बन रहा है। ‘महामारी से महामुकाबला’ अभियान के तहत पत्रिका के आह्वान पर प्रदेशभर से मदद के लिए हाथ आगे बढ़े हैं। बाड़मेर के एक प्रवासी भारतीय ने सरकारी अस्पताल में 25 बेड का आइसीयू वार्ड बनाने के लिए तत्काल एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। जयपुर के हैरिटेज नगर निगम की महापौर और पार्षदों ने एक महीने का भत्ता देने का ऐलान किया है।
जयपुर: महापौर और पार्षद देंगे एक माह का भत्ता
जयपुर के हैरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर और पार्षदों ने अपना एक माह का भत्ता देने की घोषणा की है। महापौर ने पहल करते हुए पार्षदों के नाम पत्र जारी किया। इसमें लिखा, आज सुबह राजस्थान पत्रिका पढ़ रही थी तो ‘महामारी से महामुकाबला’ अभियान के बारे में पढ़कर लगा कि कुछ करना चाहिए। मैंने अपना एक माह का भत्ता देने का निर्णय लिया है। यह बहुत छोटा कदम है लेकिन आप सभी सहयोग करें। इससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूती और पीडि़त लोगों को राहत मिलेगी। महापौर की पहल के बाद अधिकतर पार्षदों ने भी ऐसी ही घोषणा की। इस पहल से लगभग 4 लाख रुपए एकत्र होंगे, जो जिला प्रशासन या चिकित्सा विभाग को दिए जाएंगे।
बाड़मेर: प्रवासी भारतीय ने दिए एक करोड़, बनेगा 25 बेड का एसी आइसीयू वार्ड
बाड़मेर के कोळू गांव के प्रवासी भारतीय पृथ्वीराजसिंह ने राजकीय अस्पताल में तत्काल 25 बैड का एसी आइसीयू वार्ड बनाने के लिए एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। विधायक मेवाराम जैन ने कहा है कि यह वार्ड एक माह के भीतर तैयार करा लेंगे। दुबई से बाड़मेर आए पृथ्वीराज ने कहा, पत्रिका से हमेशा प्रेरणा मिलती रही है। पत्रिका को सेतु बताते हुए उन्होंने कहा कि उक्त वार्ड की लागत एक करोड़ से अधिक आई तो भी वहन करेंगे। महामारी से महामुकाबले के लिए सभी सक्षम लोगों को आगे आना चाहिए।