Patrika Group Creative Literature and Journalism Award Ceremony and 33rd Pt. Jhabarmall Sharma Memorial Lecture | विनाश की ओर ले जाएगा सोशल मीडिया कंटेंट: बल्देव भाई

जयपुरPublished: Jan 05, 2024 03:00:22 pm
लेखक, वरिष्ठ पत्रकार व कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ के कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा ने सोशल मीडिया के बढ़ते खतरों से आगाह किया है और शिक्षा के इंसानियत से परे हटकर टेक्निकल होने पर चिंता जताई है।
लेखक, वरिष्ठ पत्रकार व कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ के कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा ने सोशल मीडिया के बढ़ते खतरों से आगाह किया है और शिक्षा के इंसानियत से परे हटकर टेक्निकल होने पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जिस तरह की भाषा और विचार होते हैं, उससे लोग प्रताड़ित होते हैं और यह विनाश की ओर ले जाने का माध्यम बन सकता है। तकनीक का हम पर हावी होना भी विनाश का रास्ता बन सकता है। प्रो. शर्मा ने गुरुवार को यहां राजस्थान पत्रिका समूह के वार्षिक सृजनात्मक साहित्य पुरस्कार समारोह एवं 33वें पं. झाबरमल्ल शर्मा स्मृति व्याख्यान में बतौर मुख्य वक्ता यह विचार रखे। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी और पं. झाबरमल्ल शर्मा के परिजन भी मौजूद रहे।