Rajasthan
Patrika Hariyalo Rajasthan Campaign In Senior Citizen Forum Mansarovar | हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत मानसरोवर में हुआ पौधरोपण, दिया हरियाली का संदेश
नागरिक शक्ति मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने पेड़ों का महत्व बताया। कार्यक्रम में निर्भया स्क्वायड टीम भी मौजूद रही। उपस्थित लोगों ने अमरूद, जामुन, तुलसी समेत औषधीय पौधे रोपे और उनके संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान नागरिक शक्ति मंच अध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक शर्मा, उपाध्यक्ष आशा आलवानी, सचिव अशोक निषाद, गोविन्द कपूर, देवीदत्त शर्मा, गोविन्द हटवाल, विशाला शर्मा, बलजीत तनेजा, दीपा नाथावत, रामचंद्र खत्री, कार्तिक भहरवाल, निकिता कुमावत, राजेंद्र कुम्भज, लक्ष्मी शर्मा, अजय महावर, सुरेन्द्र महावर और गुमान सिंह मौजूद रहे। वहीं सीनियर सिटीजन फोरम से अध्यक्ष आर.के. अग्रवाल, उपाध्यक्ष सी. एल. अग्रवाल, सचिव दिनेश मेहरा, पी. सी. धमनिया समेत अन्य उपस्थित रहे।
पेड़-पौधों के बिना बारिश और जीवन संभव नहीं कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा ने कहा कि हरियाली और पेड़-पौधों के बिना बारिश और जीवन संभव नहीं है। हरियाली से ही भूमि सुंदर नजर आती है। लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए पेड़ों का होना बहुत जरूरी है। इस मौके पर उन्होंने बुजुर्गों को साइबर क्राइम, साइबर ठगी और बुजुर्गों की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भी विचार रखे।