Rajasthan
Patrika Hum Saath Hain Campaign : GAF distributed blankets to orphans, widows | पत्रिका हम साथ हैं अभियान : जीएएफ ने यतीमों, विधवाओं समेत जरूरतमंदों को बांटे कंबल

रईस खान ने बताया कि हमारा संगठन सभी जाति-धर्म के लोगों की सेवा करने में जुटा हुआ है। जीएएफ की चीफ ट्रस्टी सबीहा सैफुल्लाह ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करने से जो संतुष्टि मिलती है वो अनमोल है।
Patrika Hum Saath Hain campaign : पत्रिका के ‘हम साथ हैं’ अभियान से प्रेरणा लेकर गौसे आजम फाउंडेशन (जीएएफ) की ओर से झोटवाड़ा स्थित बरकत कॉलोनी चौराहे पर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान यतीमों, विधवाओं समेत अन्य जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद सैफुल्लाह खां अस्दकी ने पत्रिका के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करने से खुदा खुश होता है। रईस खान ने बताया कि हमारा संगठन सभी जाति-धर्म के लोगों की सेवा करने में जुटा हुआ है।