Patrika Jansabha : Traders should not be harassed under guise of rules | पत्रिका जनसभा : नियमों की आड़ में व्यापारियों को न किया जाए परेशान, छोटे व्यापारियों के लिए बनें ठोस योजनाएं
जयपुरPublished: Nov 03, 2023 10:10:18 pm
Patrika Jaago Janmat Campaign : जयपुर। सरकार को व्यापारियों की समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि व्यापार आगे बढ़ेगा तो हमारा राज्य और देश आगे बढ़्रेगा। कुछ ऐसे ही विचार शुक्रवार को पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत जनसभा में रखे गए।
Patrika Jaago Janmat Campaign
Patrika Jaago Janmat Campaign : जयपुर। सरकार को व्यापारियों की समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि व्यापार आगे बढ़ेगा तो हमारा राज्य और देश आगे बढ़्रेगा। कुछ ऐसे ही विचार शुक्रवार को पत्रिका के जागो जनमत अभियान (Rajasthan Patrika Jaago Janmat Campaign) के तहत जनसभा में रखे गए। जयपुर व्यापार मंडल की ओर से वैशाली नगर स्थित आम्रपाली सर्किल में हुए कार्यक्रम में व्यापारियों ने अपने मुद्दे रखे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने पत्रिका की पहल की सराहना करते हुए एकजुट होकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की शपथ ली।