Rajasthan
Patrika News Impact Appointment of members in Rajasthan Madarsa Board | पत्रिका की खबर का असर: आखिरकार मदरसा बोर्ड को मिले सदस्य, सरकार ने 11 को किया मनोनित

जयपुरPublished: Sep 17, 2023 06:51:27 pm
राजस्थान मदरसा बोर्ड ( Rajasthan Madarsa Board ) में सरकार ने 11 सदस्यों की नियुक्ति आखिरकार कर दी है। बोर्ड के प्रशासनिक कामकाज में अब तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल, पत्रिका ने 16 जुलाई को ’16 माह पहले सदस्यों की घोषणा, नियमों की अनदेखाी से अधरझूल में मामला’ शाीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।
जयपुर. राजस्थान मदरसा बोर्ड ( Rajasthan Madarsa Board ) में सरकार ने 11 सदस्यों की नियुक्ति आखिरकार कर दी है। बोर्ड के प्रशासनिक कामकाज में अब तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल, पत्रिका ने 16 जुलाई को ‘राजस्थान मदरसा बोर्ड: घोषणा के बावजूद 16 माह बाद भी नसीब नहीं हुए सदस्य, अधरझूल में 2 लाख बच्चों की पढ़ाई’ शाीर्षक से खबर के माध्यम से इस मुद्दे को उठाया था। खबर में बताया गया था कि सरकार ने बोर्ड के एक्ट की अनदेखी करते हुए फरवरी 2022 में सात सदस्यों की घोषणा की थी। लेकिन नियमों की अड़चन के कारण यह घोषणा अमलीजामा नहीं पहन पाई।