Patrika Pakshi Mitra Campaign At Heritage Nagar Nigam Jaipur | पत्रिका पक्षी मित्र अभियान ने पक्षियों की पीड़ा को किया उजागर- महापौर मुनेश गुर्जर
हैरिटेज निगम मुख्यालय में बांधे परिंडे, अब निगम लगवाएगा दस हजार परिंडे
जयपुर
Published: April 11, 2022 05:08:50 pm
जयपुर. राजस्थान पत्रिका के पक्षी मित्र अभियान ने बेजुबान पक्षियों की भूख-प्यास की पीड़ा को आमजन के समक्ष उजागर किया है। इस अभियान से प्रेरित होकर लोग पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का काम करने लगे हैं, जो बहुत ही सराहनीय है। ये कहना है हैरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर का। जिन्होंने सोमवार को निगम मुख्यालय में परिंडे बांधकर हैरिटेज निगम क्षेत्र में इस अभियान की शुरूआत की।

महापौर ने की ये अपील ( Patrika Pakshi Mitra ) इस दौरान नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे। सभी ने निगम परिसर में परिंडे बांधे और नियमित रूप में इनमें दाना-पानी की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी भी ली। इस बीच महापौर ने हैरिटेज निगम सहित प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी पत्रिका के पक्षी मित्र अभियान से स्वंय जुड़े और अपने घर, ऑफिस और गार्डन जहां भी उचित हो परिंडे लगाकर पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करें।

वीडियो भी देखें…
अगली खबर