Patrika Pakshi Mitra Campaign Program In Collectorate Circle Park | पत्रिका पक्षी मित्र अभियान: प्रताप सेना ने लगाए परिंडे, मंत्री खाचरियावास रहे मौजूद
जयपुरPublished: Apr 18, 2023 11:11:04 pm
पत्रिका पक्षी मित्र अभियान: प्रताप सेना ने लगाए परिंडे, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि सरोकार के काम हम सभी को करने चाहिए, इससे जो आनंद मिलता है, उसका कोई मोल नहीं है।
जयपुर। पत्रिका पक्षी मित्र अभियान के तहत सोमवार को प्रताप सेना की ओर से जयपुर कलेक्ट्रेट सर्किल पार्क में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। साथ ही उनमें दाना-पानी की व्यवस्था की गई। ‘सरोकार के काम हम सभी को करने चाहिए’
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि सरोकार के काम हम सभी को करने चाहिए, इससे जो आनंद मिलता है, उसका कोई मोल नहीं है।