Rajasthan
Patrika Pakshi Mitra Campaign Program In Gulab Park Bani Park | पत्रिका पक्षी मित्र अभियान : ‘पत्रिका से प्रेरित होकर लिया प्रण, रोज देंगे परिंडों में दाना-पानी’
जयपुरPublished: Apr 18, 2023 10:25:01 pm
गुलाब उद्यान में समिति की ओर से लगाए गए परिंडे
लाब उद्यान समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने शिरकत कर परिंडे बांधे। सभी ने पत्रिका के इस अभियान से प्रेरित होकर प्रण लिया कि रोज परिंडों में दाना-पानी देंगे।
पत्रिका पक्षी मित्र अभियान : पत्रिका से प्रेरित होकर लिया प्रण, रोज देंगे परिंडों में दाना-पानी
जयपुर. ‘राजस्थान पत्रिका ने हमेशा मेरा मार्गदर्शन किया है। पिछले 25 सालों से इसका पाठक हूं। पत्रिका समाज को सरोकार के काम करने की प्रेरणा देता है।’ ये कहना है एसीपी सदर संजय आर्य का जिन्होंने मंगलवार को पत्रिका पक्षी मित्र अभियान के तहत बनीपार्क स्थित गुलाब उद्यान में हुए कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस अभियान से हम सभी को प्रेरणा लेने की जरुरत है।