Patrika Youth Voice Programme | पत्रिका यूथ वॉयस कार्यक्रम : ‘सरकारी विभागों में काम को लेकर हो मुस्तैदी, चिकित्सा क्षेत्र में सुधार की जरूरत’

जयपुरPublished: Nov 07, 2023 09:09:35 pm
Patrika Jaago Janmat Programme : जयपुर। सांगानेर स्थित राजकीय कॉलेज में पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत यूथ वॉयस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों समेत शिक्षकों ने यूथ से जुड़े मुद्दों समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी।
Patrika Jaago Janmat Programme : जयपुर। सांगानेर स्थित राजकीय कॉलेज में पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत यूथ वॉयस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों समेत शिक्षकों ने यूथ से जुड़े मुद्दों समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी। सभी ने स्वंय मतदान करने और मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की शपथ ली। छात्र सोमेन्द्र सैनी और सूरज ने कहा कि सरकारी विभागों में छोटे से छोटा काम कराने के लिए भी कई दिनों तक चक्कर काटना पड़ता है। यह स्थिति भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है।