Pawan Singh को प्यार में मिला धोखा, बने ‘भोले भंडारी’ के भक्त, वेबफा गर्लफ्रेंड को बताया गद्दार, देखें VIDEO

#Video – भोले भंडारी | #Pawan Singh | Bhole Bhandari | #Shilpi Raj | #Chandani Singh | Bol Bam Song: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का सावन के महीने में भगवान शिव की भक्ति की आड़ में एक गाना ‘भोले भंडारी’ रिलीज हुआ है जिसे उनके चाहने वाले खूब पसंद कर रहे हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि पवन सिंह के इस गाने को उनके फैंस और भोजपुरी संगीत प्रेमियों का खूब प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. इस गाने को रिलीज होते लाखों लोगों ने देख लिया है और इसके व्यूज भी तेजी से बढ़ रहे हैं. गाने को महज ही कुछ घंटे में एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और अब तक इसे 12 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
पवन के इस गाने में लंबे समय बाद चांदनी सिंह भी नजर आ रही हैं जो कि भोजपुरी सिनेमा में एक खूबसूरत अदाकारा हैं. एक बार फिर से पवन सिंह और चांदनी सिंह की केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने में पवन सिंह, अभिनेत्री चांदनी सिंह से कहते हैं कि ‘जब से ते गईलS गद्दारी रे तब से दिल बस गईले भोले भंडारी रे.’ यानी इसमें पावर स्टार कहे जाने भोजपुरी हीरो को उनकी प्रेमिका से धोखा मिलता है और इसके बाद वे भोले भंडारी की शरण में आ जाते हैं. आपको बता दें कि पवन का यह गाना आदिशक्ति फिल्म्स से रिलीज हुआ है. गाने को लेकर पवन सिंह ने कहा कि ‘गाना को हमने कन्सेप्चुअल बनाया है. लोग अक्सर प्रेम में धोखा खा कर गलत कदम उठा लेते हैं. वैसे लोगों के लिए हमारा गाना प्रेरणा है कि जब भी आपके साथ ऐसी कोई घटना हो, तब आप अपने आराध्य को अपने दिल में बसा लें. हम सबों से आग्रह करेंगे कि वे हमारे गाने को जरूर देखें. और गाना अब वायरल होना शुरू हो गया है.’
पावर स्टार पवन सिंह भोजपुरी के सबसे बेहतरीन और दिग्गज सिंगरों की श्रेणी में आते हैं और इसलिए उनके गानों का इंतजार भी लोगों द्वारा बड़ी बेसब्री से किया जाता है. हालांकि, जैसा कि बताया गया है कि ये गाना भक्ति गीत है लेकिन ऐसा इसके लिरिस्क से भी कहीं नहीं लगता और न ही पवन सिंह के हाव-भाव से. वीडियो को भोले भंडारी की आड़ में शूट किया गया है जबकि इसमें प्रेमी- प्रेमिका की नोक- झोक साफ तौर पर देखी जा सकती है न कि वे कोई शिव भक्ति में डूबे. इसमें पवन सिंह शिव भक्ति की बजाए अपनी को-स्टार के अजीब तरह से पेश आ रहे हैं जिसका फोटो हम आपको इस आर्टिकल की फीचर फोटो में भी दिखा रहे हैं. यानी सावन में भगवान भोले के नाम पर यहां के स्टार बोलबम गाने रिलीज करते हैं जिसमें भक्ति की बजाए कुछ गर्लफ्रेंड- बॉयफ्रेंड के लड़ाई झगड़े देखने को मिलते हैं. वैसे इसी तरह के कंटेंट वाला पवन सिंह का नया गाना रिलीज हुआ है.
ये गाना भोले भंडारी को पावर स्टार पवन सिंह ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. पवन सिंह को तो भोजपुरी सिनेमा में आवाज का जादूगर कहा जाता है. वहीं, शिल्पी राज को सुरों की मल्लिका कहा जाता है. इस गाने की गीतकार विशाल भारती और संगीतकार श्याम सुंदर हैं. रचना सरगम आकाश ने किया है।. वीडियो डायरेक्टर सुशांत सिंह और कुमार चंदन हैं, जबकि कैमरामैन पंकज सोनी व डीओपी अरमान सिंह हैं. विशेष धन्यवाद दीपक सिंह, अमित सिंह एवं विक्की सिंह, डिजिटल विक्की यादव और निर्माता मनोज मिश्रा हैं.
.
Tags: Bhojpuri superstar pawan singh, Pawan singh, Pawan singh new song
FIRST PUBLISHED : August 03, 2023, 13:35 IST