Pawanputra will be praised all over the city, cattle will echo | देखें वीडियो: पवनपुत्र का होगा शहरभर में गुणगान, गूंजेगी चौपाइयां
जयपुरPublished: Apr 05, 2023 10:57:46 pm
हनुमान जन्मोत्सव आज..12 फीट के हनुमान जी हवा में उड़कर शहरवासियों को दर्शन देंगे पवनपुत्र
अंजनि के लाल भगवान हनुमान का प्राकटयोत्सव चैत्र शुक्ल पूर्णिमा गुरूवार कोे हस्तनक्षत्र सहित विभिन्न योग संयोगों में मनाया जाएगा। पर्व की पूर्व संध्या पर शहर के प्रमुख खोले के हनुमान, घाट के बालाजी, चांदपोल, पापड़ के हनुमान, पूर्व-पश्चिमी मुखी, काले हनुमान, पंचमुखी हनुमान मंदिरों में विशेष रोशनी की गई।
देखें वीडियो: पवनपुत्र का होगा शहरभर में गुणगान, गूंजेगी चौपाइयां
हनुमान चालीसा की चौपाइयों के बीच संकटमोचक का जगह-जगह गुणगान किया। पर्व के मौके पर आज हनुमान मंदिरों में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ होंगे। शाम को भजन संध्याओं में वीर बजरंग बली का गुणगान किया जाएगा। दर्जनों स्थानों से प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों के लिए पदयात्राएं रवाना होंगी। हनुमान मंदिरों में अंजनी सुत का दुग्धाभिषेक और पंचामृत अभिषेक कर सिंदूरी चोला धारण कराया जाएगा।