अरमान-कृतिका का वीडियो वायरल होने के बाद भड़कीं पायल, मानहानि का केस किया दायर, बोलीं- ‘धमकियां मिल रही हैं…’
नई दिल्ली: अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक ने उन लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कही है जो उन्हें या उनके परिवार को धमकी दे रहे हैं. पायल मलिक ने 25 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो स्टेटमेंट शेयर किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है और कहा कि उन्हें जल्द ही नोटिस मिलेगा.
वीडियो में पायल कह रही हैं, ‘फिलहाल हमें ट्रोल किया जा रहा था. मुझे इससे कोई समस्या नहीं है. जब कोई बड़ा हो जाता है तो उसे ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब मुझे धमकियां भी मिल रही हैं. जो लोग मुझे या मेरे परिवार को बदनाम कर रहे हैं, मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने के लिए यहां हूं. अब जो भी होगा, तुम्हें खुद इसका सामना करना पड़ेगा. तुम ऐसा कर रहे हो. मैंने नाम दर्ज करवा दिए हैं, आप सभी को जल्द ही नोटिस मिलेंगे.’