peacock-with-unique-style-eats-food-sitting-on-the-head-and-drinks-milk-instead-of-water – हिंदी

जोधपुर. मोर अक्सर जंगलों में या पेड़ों पर बैठे नजर आते हैं. पास जाने पर वह डर के मारे वहां से भाग जाते हैं ,मगर आपको हम ऐसे मोर से मिलवाएंगे जो आपसे डरेगा नहीं बल्कि आपके सिर पर बैठ जाएगा. वहीं बैठकर यह खाना भी खाएगा. राजस्थान के जोधपुर जिले में जाजीवाल धोरा के पास स्थित गुरू जंभेश्वर भगवान के इस मंदिर में यह मोर रहता है. इस मोर के खाना खाने का अंदाज कुछ अजब-गजब है. यह मोर केवल किसी भी व्यक्ति के सिर पर बैठकर ही भोजन करना पसंद करता है. यह मोर पूरे राजस्थान में जानकीदास के नाम से प्रसिद्ध है.
खाने के बाद पानी की जगह पीता है दूध आमतौर पर जब भी कोई व्यक्ति खाना खाता है तो उसके बाद प्यास लगने पर पानी ही पीता है मगर इस मोर की खासियत यह है कि इसको पानी बिल्कुल भी पसंद नही है. यह मोर पानी की जगह पर दूध पीना काफी पसंद करता है. अगर इस मोर को प्यास भी लगती है तो वह दूध पीकर ही अपनी प्यास को बुझाता है. लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए इस मोर की देखरेख करने वाले कंवराराम विश्नोई ने बताया कि यह मोर केवल सिर पर बैठकर ही खाना खाता है. इसका नाम जानकीदास है और यह जब छोटा था जब यहां पर आया था. पानी की जगह यह दूध पीता है.
देश भर में पहला ऐसा मोर जिसके अलग है अंदाज जाजीवाल धोरा के पास स्थित गुरू जंभेश्वर भगवान के मंदिर में लोग विशेष तौर पर इस मोर को देखने के लिए पहुंचते है. इस मोर के अलग और वीआईपी अंदाज से हर कोई काफी उत्साहित होता नजर आता है. लोग जब भी यहां आते हैं तो इस मोर को इसी तरह अपने सिर पर बैठाकर खाना खिलाते हैं.
मोर को खाना खिलाने के लिए लगती है लंबी लाइनयह मोर भी बड़े ही शान के साथ लोगों के सिर पर बैठकर खाना खाने का मजा लेता नजर आता है. दूर-दूर से लोग देशभर में पहली बार इस अजब गजब अंदाज में खाना खाने वाले मोर को खाना खिलाने के लिए लाइन तक लगाते है. यहां पर इसकी देख रेख करने वाले कंवराराम विश्नोई पहले सिर पर पगड़ी बांधते है, उसके बाद मोर उस पगड़ी पर चढ़कर बैठ जाता है.
Tags: Animal Welfare, Jodhpur News, Local18, rajasthan, Pali news
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 15:33 IST