Rajasthan

Peanut Market 2025 | Groundnut Mandi Prices | Rajasthan Agriculture News | Farmers Crop Sale | Groundnut Procurement Update | India Agri Market Trends

Last Updated:November 01, 2025, 14:06 IST

Mungfali ki kheti: राजस्थान सहित कई राज्यों की मंडियों में इन दिनों मूंगफली की खरीद चरम पर है. रोजाना छह हजार से अधिक बोरियां मंडियों में पहुंच रही हैं. बढ़ती आवक के साथ किसानों में उत्साह दिख रहा है. बाजार में दाम स्थिर हैं और खरीदारों की अच्छी मांग बनी हुई है.मूंगफली

राजधानी जयपुर और नागौर की कृषि उपज मंडियों में इन दिनों मूंगफली की आवक जोरों पर है. इस सीजन में दाने की गुणवत्ता पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर बताई जा रही है. किसानों और व्यापारियों दोनों के चेहरों पर संतोष नजर आ रहा है. हालांकि बीच-बीच में हुई बारिश ने माल की गुणवत्ता पर थोड़ा असर डाला है, जिससे बाजार में हलचल बनी हुई है.

मूंगफली

कृषि उपज मंडी कूकर खेड़ा व्यापार संघ के महामंत्री अविनाश जैन के अनुसार जयपुर मंडी में रोजाना औसतन 5 से 6 हजार बोरी मूंगफली की आवक हो रही है. मंडी में प्रति क्विंटल भाव 5 से 6 हजार रुपए के बीच चल रहा है. इस स्थिरता से व्यापारियों को राहत मिली है, हालांकि बारिश से प्रभावित दाने की वजह से कुछ लेनदेन में सुस्ती भी देखी जा रही है.

मूंगफली

मुहाना मंडी में पूछले दिन करीब 1,500 बोरी मूंगफली की आवक दर्ज की गई. यहां पर अच्छी क्वालिटी की मूंगफली 6 से 8 हजार रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर बिक रही है. दोनों मंडियों को मिलाकर जयपुर में रोजाना करीब 10 हजार बोरी मूंगफली की कुल आवक हो रही है. पिछले साल की तुलना में यह आवक कुछ कम जरूर है, लेकिन दाने की गुणवत्ता बेहतर है.

मूंगफली

व्यापारी केजी. झालानी ने बताया कि वर्तमान में मूंगफली के भाव 5,000 से 7,000 रुपए प्रति क्विंटल के बीच चल रहे हैं. बारिश से क्षतिग्रस्त मूंगफली का दाम घटकर 4,000 से 5,000 रुपए तक रह गया है. जबकि अच्छी क्वालिटी का मीठा और मोटा दाना ऊंचे दामों पर आसानी से बिक रहा है. इस वजह से अच्छे माल की मांग बाजार में लगातार बनी हुई है.

मूंगफली

मूंगफली की आवक मुख्य रूप से जोधपुर, कुचामन, पुष्कर, सीकर लाइन, लोसल, परबतसर और थांवला क्षेत्रों से हो रही है. इन इलाकों में किसानों ने इस बार अच्छी पैदावार ली है. स्थानीय बाजारों से भी बड़ी मात्रा में माल जयपुर मंडी में आ रहा है. इससे मंडियों में सुबह से शाम तक खरीदारों की भीड़ लगी रहती है. नागौर मंडी में भी कुछ ऐसे ही हाल है.

मूंगफली

किसानों के अनुसार, इस बार बारिश ने मूंगफली की गुणवत्ता पर आंशिक असर डाला है. कुछ किसानों का माल नमी के कारण नीचे दर्जे का बताया जा रहा है. ऐसे दाने बाजार में कम दाम पर बिक रहे हैं. बावजूद इसके, मंडियों में खरीदारी का जोश बना हुआ है. व्यापारी मान रहे हैं कि अगर मौसम अब साफ रहा तो अगले हफ्ते से आवक और बढ़ सकती है. जयपुर की मंडियों में मूंगफली की खरीदी इस समय चरम पर है. दाने की गुणवत्ता और मांग दोनों मजबूत हैं, जिससे बाजार में तेजी बनी हुई है.

First Published :

November 01, 2025, 14:06 IST

homeagriculture

.मंडी में छाया मूंगफली का जलवा! रोजाना मिनटों में बिक रही हजारों बोरियां

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj