Health
स्वास्थ्य का खजाना है पीपल, शरीर, मन और त्वचा सबको रखे स्वस्थ, जानें फायदे

Benefits of the peepal tree: पीपल का पेड़ आस्था और आयुर्वेद दोनों में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. आगरा की आयुर्वेद विशेषज्ञों के अनुसार पीपल के पत्ते, छाल और काढ़ा कई रोगों में रामबाण की तरह काम करते है. शाम के समय इसकी पूजा और दीपदान परंपरा का हिस्सा है, जबकि आयुर्वेद में इसके औषधीय गुणों का विस्तृत उपयोग होता है. पीपल के पत्ते चबाने या काढ़ा पीने से पाचन सुधरता है, इम्युनिटी बढ़ती है और फेफड़ों से जुड़े रोगों में राहत मिलती है. इसकी छाल का पेस्ट चेहरे के दाग-धब्बे और टैनिंग दूर करने में कारगर बताया गया है. आयुर्वेद चिकित्सकों के अनुसार रोज सुबह पीपल का काढ़ा पीने से डायबटीज और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित किया जा सकता है. यह पेड़ प्राकृतिक उपचार का महत्वपूर्ण स्रोत माना जाता है.



