इस सरकारी योजना से खुश हुए लोग, दिन-रात जमकर चला रहे एसी-कूलर, फिर भी बिजली का बिल आ रहा ZERO

भारत सरकार ऐसी कई योजनायें लेकर आती है, जो आम जनता के लिए बेहद लाभकारी होती है. सरकार का मकसद होता है लोगों की जिंदगी को और आसान करना. भारत में दिन ब दिन बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में लोगों के लिए बिजली का बिल एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. दिनभर एसी-कूलर या फिर सर्दियों में गीजर चलने से बिजली का बिल अच्छा खासा आ जाता है. ऐसे में एक ऐसी सरकारी योजना है, जिससे आप मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकते हैं.
हम बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना की. भारत सरकार ने इस योजना को आम जनों को बिजली बिल की समस्या से मुक्ति दिलवाने के लिए शुरू किया है. इसमें लोगों को अपने घरों की छत पर सोलर पैनल्स लगवाने होंगे. इसके बाद जितनी मर्जी बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं. ना तो इसके लिए उन्हें बिजली का बिल चुकाना होगा ना किसी और तरह का शुल्क देना होगा. जो भी खर्चा होगा, वो मात्र इंस्टालेशन का होगा. उसमें भी सरकार से काफी सब्सिडी मिल जाएगी.
ये है विशेषतासरकार के इस योजना का अभी तक कई लोग लाभ उठा चुके हैं. इसके तहत लोगों को सोलर पैनल लगवाना है. इसके बाद मुफ्त बिजली का फायदा उठा सकते हैं. सिर्फ नीमकाथाना में इस योजना के अंतर्गत दो लाख सोलह हजार तीन सौ का कनेक्शन लगाया जाना है. इसके लिए सरकार से पचास प्रतिशत सब्सिडी भी मिलेगी. अभी तक जितने लोगों ने इसका कनेक्शन लिया है, उन्होंने बताया कि उनके घर में बिजली का बिल शून्य आ रहा है.
मिलेगी इतनी सब्सिडीइस योजना के तहत अगर आप भी अपने घर में सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, तो आपको https://www.pmsuryaghar.gov.in/ पर इसके लीयूए आवेदन देना होगा. अप्लाई फॉर रूफ टॉप सोलर पर जाकर आपको रजिस्ट्रेशन के सारे स्टेप्स पूरे करने होंगे. अगर आपने एक किलोवॉट के लिए अप्लाई किया है, तो तीस हजार, दो किलोवॉट पर साठ हजार और तीन किलोवॉट पर 78 हजार की सब्सिडी मिलेगी.
Tags: Central government, Electricity bill, Free electricity, Solar power plant
FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 11:04 IST