Entertainment
‘बड़े नाटक किए लोगों ने’, कंगना रनौत ने बिग बॉस 18 के घर में दिखाई ‘तानाशाही’, BB कंटेस्टेंट्स ने लगाई क्लास

नई दिल्ली. बॉलीवुड की ‘पंगा क्वीन’ कंगना रनौत की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म लंबे विवाद के बाद रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म नए साल पर 17 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज डेट सामने आने के बाद कंगना फिल्म के प्रमोशन में जुट गई हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए हाल ही में वो बिग बॉस 18 के सेट पर पहुंचीं. एक्ट्रेस को मुंबई के फिल्म सिटी में शो के घर के बाहर भी देखा गया, जहां उन्होंने पैपराजी से बातचीत की.
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में, कंगना को पैप्स से बातचीत करते हुए देखा गया. ये तब हुआ, जब वह अपनी वैनिटी वैन की तरफ जा रही थीं. जब उनसे पूछा गया, ‘इमरजेंसी टास्क हुआ की नहीं?’ तो कंगना ने मजाक में कहा, ‘बड़े नाटक किए इन लोगों ने. बड़े उत्पात मचाया.’ उन्होंने मुस्कुराते हुए जोड़ा, ‘मैंने अंदर जाकर तानाशाही दिखाई है.’