बिहार के औरंगाबाद में हुई इतनी बड़ी घोषणा, झारखंड तक के लोग ले पाएंगे लाभ, 400 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च

Last Updated:March 01, 2025, 13:45 IST
Aurangabad Medical College Update: औरंगाबाद में 400 करोड़ से अधिक रुपए खर्च कर देव के पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज के निर्माण होने की घोषणा से लोगों के बीच खुशी का माहौल है. स्थानीय निवासी सतीश मिश्रा ने बताया कि…और पढ़ेंX
मेडिकल कॉलेज राय देते स्थानीय
हाइलाइट्स
औरंगाबाद में 400 करोड़ से अधिक की लागत से मेडिकल कॉलेज बनेगा.मेडिकल कॉलेज से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा.झारखंड के लोगों को भी मेडिकल कॉलेज का लाभ मिलेगा.
औरंगाबाद:- जिले के लोगों की सालों पुरानी मांग थी, कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो, क्योंकि अब इसकी घोषणा हो चुकी है, तो जिलेवासियों के बीच हर्ष का माहौल है. आपको बता दें, कि बिहार सरकार के द्वारा 400 करोड़ से अधिक रुपए खर्च कर देव के पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा. जिससे यहां के लाखों लोगों को फायदा होगा, वहीं स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के चलते होने वाली दुर्घटना में कमी आएगी.
सीएम ने दिया 400 करोड़ की सौगातबता दें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते 11 फरवरी को अपनी प्रगति यात्रा के दौरान औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड में पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने जिले की सालों पुरानी मांग को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कॉलेज की प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण किया था, और बाद में उसकी स्वीकृति दे दी थी. जिसे कैबिनेट में पास किया गया. बता दें अब जिले के पातालगंगा में लगभग 27 एकड़ जमीन पर 4 अरब 29 लाख रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा.
झारखंड के लोगों को भी मिलेगा फायदावहीं देव के स्थानीय निवासी आलोक सिंह ने बताया कि जिले में आए दिन दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही थी, ऐसे में यहां स्वास्थ्य सुविधाओं कमी के कारण लोग सालाना हजारों लोगों खो देते थे. ऐसे में देव के पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज बनने से सिर्फ देव को ही नहीं बल्कि जिले के सभी प्रखंड और पड़ोसी राज्य झारखंड के कई जिलों को फायदा मिलेगा. बता दें औरंगाबाद जिले से सटे झारखंड के हरिहरगंज, छतरपुर, जपला जैसे शहर के लोगों के लिए भी यहां आना आसान हो जाएगा.
मेडिकल कॉलेज बनने से होगा विकासवहीं स्थानीय निवासी सतीश मिश्रा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज बनने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा, तो वहीं हजारों की संख्या में बच्चे डॉक्टर भी बन सकेंगे. उन्होंने कहा, कि पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज बनने से सभी क्षेत्र के लोगों के लिए यहां पहुंचना आसान हो जाएगा. वहीं आस पास रोजगार के भी नए अवसर मिलेंगे.
Location :
Aurangabad,Bihar
First Published :
March 01, 2025, 13:45 IST
homelifestyle
बिहार के औरंगाबाद में हुई इतनी बड़ी घोषणा, झारखंड तक के लोग ले पाएंगे लाभ