People got relief from the scorching heat due to light rain, temperature dropped due to rain. – हिंदी

झुंझुनूं. झुंझुनूं में शुक्रवार को दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. यहां आसमान में धूल भरी आंधी के गुबार के साथ घने बादल छा गए. इसके बाद करीब 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली, जिसके चलते बादल गर्जना के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई.
तेज अंधड़ के चलते ग्रामीण अंचल में पेड़ व टीन उड़ने की सूचना है. वहीं अक्षय तृतीया के अबूझ सावे पर हो रही शादियों में टेंट आदि उड़ने से खलल पड़ा. झुंझुनूं के चिड़ावा इलाके में हल्की तो कहीं मध्यम बारिश से लोगों को भीषण गर्मी में उमस से राहत मिली.
उल्लेखनीय है कि जिले में हीट-वेव के चलते पिछले कई दिनों से तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. शुक्रवार को भी तेज तपिश के बीच दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. 2 दिन पहले मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर अंधड़ व बादल गर्जना के साथ कई जगह बारिश की चेतावनी दी गई थी.
राजस्थान में मौसम का 360 डिग्री टर्न, आंधी-बारिश के साथ ओले गिरे, आज 31 जिलों में अलर्ट
बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते तेज तपन के बीच अचानक आए मौसम में बदलाव से लोगों को भले ही गर्मी से कुछ राहत मिली हो, लेकिन मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों में फिर से गर्मी तेज हो सकती है.
Tags: Jhunjhunu news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 08:09 IST