यूक्रेन में पाम संडे के लिए जमा हुए थे लोग, तभी रूस ने दाग दी बैलिस्टिक मिसाइल, जेलेंस्की ने शेयर किया खौफनाक VIDEO

Last Updated:April 13, 2025, 16:05 IST
Russia Ukraine War: रूस के मिसाइल हमले में यूक्रेन के सूमी शहर में 21 से अधिक लोगों की मौत, 83 घायल. राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कड़ी प्रतिक्रिया की अपील की. हमले के समय लोग ‘पाम संडे’ मना रहे थे.
रूस के मिसाइल हमले में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.
हाइलाइट्स
रूस के मिसाइल हमले में सूमी में 21 से अधिक लोगों की मौत.हमले में 83 लोग घायल, जिनमें सात बच्चे शामिल.ज़ेलेंस्की ने दुनिया से कड़ी प्रतिक्रिया की अपील की.
कीव. यूक्रेन के सूमी शहर में रूस के मिसाइल हमले में 21 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 83 लोग घायल हो गए. इस विनाश का वीडियो साझा करते हुए राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने “दुनिया से कड़ी प्रतिक्रिया देने” की अपील की. स्थानीय निवासी रविवार को जब ‘पाम संडे’ मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे तब बैलिस्टिक मिसाइल से यह हमला हुआ. शहर के मेयर अर्टेम कोबजर ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा, “पाम संडे के अवसर पर हमारे लोगों को भयावह त्रासदी का सामना करना पड़ा. दुर्भाग्य से 21 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.”
यूक्रेनी इमरजेंसी सर्विस ने कहा, “रूस ने बैलिस्टिक मिसाइलों से शहर के केंद्र पर हमला किया, ठीक उसी समय जब सड़कों पर बहुत से लोग थे.” आंतरिक मंत्रालय ने कहा, “83 लोग घायल हुए, जिनमें सात बच्चे भी शामिल हैं.” भयानक वीडियो में कई मृत शरीर और घायलों को बचाते हुए दिखाया गया, जलती हुई कारें और सड़क पर बिखरे हुए मलबे – कांच के टुकड़े, कंक्रीट के टुकड़े और विस्फोट से उड़े पेड़ की टहनियां.
ज़ेलेंस्की ने X पर एक पोस्ट में कहा, “सूमी पर एक भयानक रूसी बैलिस्टिक मिसाइल हमला हुआ. रूसी मिसाइलों ने एक साधारण शहर की सड़क, साधारण जीवन – आवासीय इमारतें, शैक्षणिक संस्थान, सड़क पर खड़ी गाड़ियां – सब कुछ निशाना बनाया. और यह उस दिन हुआ जब लोग चर्च जाते हैं – पाम संडे, प्रभु के यरूशलेम में प्रवेश का पर्व. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दर्जनों नागरिक मारे गए और घायल हुए. केवल नीच लोग ही ऐसा कर सकते हैं – साधारण लोगों की जान लेना. मेरे संवेदनाएं परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं. एक बचाव अभियान चल रहा है. सभी आवश्यक सेवाएं मौके पर काम कर रही हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “दुनिया को सख्त प्रतिक्रिया देनी चाहिए. संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप, और दुनिया के हर उस व्यक्ति को जो इस युद्ध और इन हत्याओं का अंत चाहता है. रूस ठीक इसी तरह के आतंक की चाहत रखता है और इस युद्ध को खींच रहा है. रूस पर दबाव डाले बिना, शांति असंभव है. बातचीत ने कभी भी बैलिस्टिक मिसाइलों और हवाई बमों को नहीं रोका है. जो जरूरी है, वह रूस के प्रति वही रवैया है जो एक आतंकवादी के प्रति होना चाहिए. मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं जो यूक्रेन के साथ खड़े हैं और हमें जीवन की रक्षा करने में मदद करते हैं.”
इससे एक दिन पहले रूस और यूक्रेन के शीर्ष राजनयिकों ने ऊर्जा संरचना पर हमले रोकने के लिए अमेरिका द्वारा कराए गए संभावित समझौते के उल्लंघन का एक-दूसरे पर आरोप लगाया था.
First Published :
April 13, 2025, 15:53 IST
homeworld
पाम संडे के लिए जमा थे लोग, रूस ने दाग दी मिसाइल, जेलेंस्की ने शेयर किया VIDEO