Rajasthan
राजस्थान के लोगों को साल में बस एक बार मिलता है ये फूल, शरीर को रखता ठंडा

Fog flower: राजस्थान में गणगौर की धूम है. घर- घर सुहागिन महिलाएं गवर और ईसरजी की पूजा कर रही हैं. पूरे प्रदेश में मेले जैसा माहौल है. गणगौर के मौके पर हम आज राजस्थान के एक ऐसे फूल के बारे में आपको बताएंगे, जो बेहद कमाल का है. ये सजाने के नहीं, बल्कि खान-पान के काम आता है. इससे पारंपरिक राजस्थानी खाने की कई चीजें बनती हैं. धनिया के आकार का ये छोटा-सा फूल औषधीय गुणों से भी भरपूर है. चलिए जानते हैं इसके बारे में. रिपोर्ट- निखिल स्वामी