Rajasthan

People reached to vote by riding on the ship of the desert watch the video – News18 हिंदी

रिपोर्ट- मनमोहन सेजू
बाड़मेर. आज देश में लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान था. मतदान के कई रंग देखने मिले. देश के सरहदी इलाके बीकानेर में तपती धूप में लोग रेगिस्तान के जहाज यानि ऊंट पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे. ये लोग अपने पारंपरिक वेश में थे.

देश की सबसे बड़ी पंचायत के लिए राजस्थान में दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया. लोग अपने घरों से निकल कर मतदान केंद्रों तक पहुँचे. सरहदी बाड़मेर में मतदान के प्रति लोगों में उत्साह दिखा. रेगिस्तानी इलाके में लोग रेगिस्तान के जहाज का उपयोग करते दिखे.

विकास के लिए वोट
देश में दूसरे चरण के मतदान के तहत थार के रेगिस्तान में अनोखी तस्वीर नजर आई है. यहां रेगिस्तान के धोरों के बीच मतदाता ऊँट पर सवार होकर मतदान करने के लिए जाते दिखे. इन लोगों का कहना है लोकतंत्र के पर्व में हिस्सेदारी निभाते हुए सीमांत क्षेत्र की बेहतरी की उम्मीद में हमने मताधिकार का उपयोग किया. हम अपने इलाके बाड़मेर- जैसलमेर- बालोतरा का विकास चाहते हैं.

उंगली पर स्याही हमारी शान
गांव के लोग अपने पारंपरिक परिधान पहनकर वोट डालने आए. सभी सफ़ेद रंग का धोती कुर्ता और सिर पर पगड़ी पहने थे. ग्रामीणों में वोट डालने के लिए उत्साह नजर आया. सभी घर से एक साथ ही मतदान केंद्र जाते नजर आए. लोगों का कहना है उंगली पर लगी स्याही सिर्फ निशान नहीं,हमारी शान है,देश की पहचान है.

सबसे पहले मतदान
देवासी सुमदाय से नाता रखने वाले 40 वर्षीय भूराराम कहते हैं लोकतन्त्र को मजबूत और अपने अधिकार के सम्मान के लिए वह मतदान करने जा रहे हैं. 35 वर्षीय खेताराम का कहना है सभी काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करें. यह हमारा नैतिक कर्तव्य है. इसलिए हमारे हमदम के साथी ऊंट पर सवार होकर मतदान के लिए रवाना हुए हैं.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Bikaner news, Local18

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj