तपती गर्मी में लोगों को पिलाया गया शरबत और ठंडा पानी, देखें VIDEO

भरतपुर. तेज धूप और भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए अब भरतपुर में जगह-जगह लोग ठंडा पानी और शरबत लोगो के लिए पिला रहे हैं.बता दें कि अब तेज धूप के प्रकोप और भीषण गर्मी भरतपुर में देखने के लिए मिल रही है.उसको देखते हुए अब भरतपुर में अलग-अलग जगह पर लोग राहगीरों के लिए ठंडा पानी और शरबत पिला रहे हैं.बता दे कि विशेषकर भरतपुर में काफ़ी अधिक मात्रा में लोग ठंडा पानी और शरबत गंगा दशहरा के पावन अवसर पर भी लोगों के लिए पिला रहे हैं.
भरतपुर में हर जगह लोग गर्मी में सार्वजनिक स्थान एवं भरतपुर के अलग-अलग स्थान पर लोगों के लिए ठंडा पानी पिला रहे हैं.अब लोग जगह-जगह और अलग-अलग टोलीया बनाकर के यह काम करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं शरबत बनाने वाले लोगों से बात करने पर उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी और तेज धूप को देखते हुए एवं गंगा दशहरा के पावन अवसर पर हम लोगों के लिए ठंडा पानी एवं शरबत की व्यवस्था कर रहे हैं.जिससे राहगीरों के लिए थोड़ा आराम एवं राहत मिल सके.
ठंडे पानी की गई व्यवस्थाक्योंकि इन दिनों भीषण गर्मी और तेज धूप काफ़ी अधिक मात्रा में पड़ रही है.जिससे लोगों का जीना काफी परेशान हो रहा है.ऐसे में लोगों को ठंडा पानी और आराम की जरूरत है. इसे देखते हुए बाजार में आने वाले लोगो के लिए ठंडे पानी एवं शरबत की व्यवस्था की गई है.जिससे लोगो को थोड़ा आराम और ठंडा पानी पीने के लिए मिल सके इसीलिए हमने भरतपुर के बाजार में जगह-जगह ठंडे पानी और शरबत की व्यवस्था कर रखी है.क्योंकि लोगों को ठंडा पानी और शरबत पिलाना एक पुण्य का काम है.जो कि हर व्यक्ति को करना चाहिए.
FIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 11:26 IST