लोग ले रहे थे सेल्फी, तभी सामने आया मगरमच्छ! किशोर सागर के मंच पर खुलेआम दिखा खतरनाक नजारा

Last Updated:December 31, 2025, 19:04 IST
कोटा के किशोर सागर तालाब में सर्दियों के दौरान मंच पर धूप सेंकता मगरमच्छ दिखा, जिससे भीड़ उमड़ी. लोग फोटो वीडियो लेने लगे, सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई. कोटा शहर के बीचोंबीच स्थित किशोर सागर तालाब अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. सर्दियों में ठंडी हवा, शांत जलराशि और शाम के समय पानी पर बिखरती रोशनी तालाब की खूबसूरती को और बढ़ा देती है.
ख़बरें फटाफट
कोटा. किशोर सागर तालाब में सर्दियों के मौसम के दौरान एक अनोखा और रोमांचक नजारा देखने को मिला, जब तालाब से बाहर निकलकर एक मगरमच्छ सौंदर्यीकरण के तहत बनाए गए घोड़ों के प्लेटफार्म पर धूप सेंकता नजर आया. खुलेआम मंच पर खड़े होकर मगरमच्छ को मुंह फाड़ते देख राहगीर हैरान रह गए. देखते ही देखते लोग बाइक और वाहन रोककर वहां जमा हो गए और इस दुर्लभ दृश्य को अपने मोबाइल कैमरों में कैद करने लगे.
कोटा शहर के बीचोंबीच स्थित किशोर सागर तालाब अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. सर्दियों में ठंडी हवा, शांत जलराशि और शाम के समय पानी पर बिखरती रोशनी तालाब की खूबसूरती को और बढ़ा देती है. यही वजह है कि रोजाना बड़ी संख्या में लोग यहां टहलने, बैठने और सेल्फी लेने पहुंचते हैं. परिवारों, युवाओं और स्टूडेंट्स के लिए यह स्थान एक पसंदीदा घूमने की जगह बन चुका है.
अचानक मगरमच्छ दिखने से मचा रोमांचशाम ढलते ही तालाब के चारों ओर रौनक बढ़ जाती है. लोग घूमते हुए फोटो और वीडियो बनाते नजर आते हैं. इसी दौरान जब मगरमच्छ प्लेटफार्म पर दिखाई दिया तो माहौल में अचानक रोमांच भर गया. राह चलते लोगों ने अपनी बाइक रोक दी, कुछ वाहन सड़क किनारे खड़े कर दिए गए और कुछ ही देर में वहां भारी भीड़ जमा हो गई. कई स्टूडेंट्स भी मगरमच्छ को देखकर रुक गए और उत्सुकतावश वीडियो और तस्वीरें बनाते नजर आए.
सर्दियों में धूप सेंकना प्राकृतिक व्यवहारप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मगरमच्छ काफी देर तक प्लेटफार्म पर खड़ा रहा. वह कभी शांत बैठा रहा तो कभी मुंह खोलकर धूप सेकता दिखाई दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि सर्दियों के मौसम में ऐसा दृश्य कभी-कभी देखने को मिलता है. ठंड के कारण मगरमच्छ तालाब से बाहर निकलकर धूप में शरीर का तापमान संतुलित करते हैं. यह उनका प्राकृतिक व्यवहार है, लेकिन सार्वजनिक स्थान पर इस तरह दिखाई देना लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन जाता है.
सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंताकिशोर सागर तालाब में मगरमच्छों की मौजूदगी वर्षों से रही है और यह क्षेत्र वन्यजीवों की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जाता है. इसके बावजूद कई लोग मगरमच्छ के काफी करीब जाकर फोटो और वीडियो बनाते नजर आए, जो खतरे से खाली नहीं है. स्थानीय नागरिकों और पर्यावरण प्रेमियों का कहना है कि प्रशासन को इस ओर अधिक सतर्कता बरतनी चाहिए. तालाब क्षेत्र में चेतावनी बोर्ड लगाने, बैरिकेडिंग करने और नियमित निगरानी बढ़ाने की मांग की जा रही है.
कुल मिलाकर, किशोर सागर तालाब सर्दियों के मौसम में न केवल अपनी सुंदरता बल्कि ऐसे अनोखे वन्यजीव दृश्यों के कारण भी चर्चा में रहता है. मगरमच्छ का खुलेआम धूप सेंकना लोगों के लिए आकर्षण जरूर है, लेकिन सुरक्षा और सावधानी बरतना बेहद जरूरी है.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
First Published :
December 31, 2025, 19:04 IST
homerajasthan
लोग ले रहे थे सेल्फी, तभी सामने आया मगरमच्छ! खुलेआम दिखा खतरनाक नजारा



