Pet Tips: इंडियन से पर्शियन तक! जानिए कौन सी बिल्ली आपके घर और परिवार के लिए है बेस्ट चॉइस

Last Updated:October 21, 2025, 11:39 IST
Pet Cat Species: भारत में अब बिल्लियों को पालतू जानवर के रूप में अपनाने का चलन बढ़ रहा है. ये कम खर्चीली, प्यारी और समझदार होती है. इंडियन, पर्शियन, सियामी, अमेरिकन शॉर्टहेयर और रैगडॉल जैसी नस्लें शुरुआती लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प हैं, जिन्हें बहुत अधिक देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती.
आज के व्यस्त जीवन में बहुत से लोग ऐसे पालतू जानवर रखना चाहते हैं जो ज्यादा समय, जगह या खर्च न ले और घर में खुशी और अपनापन भर दे. ऐसे में बिल्लियां एक बेहतरीन ऑप्शन साबित होती है. ये न केवल प्यारी और समझदार होती है बल्कि बहुत कम देखभाल में भी खुश रहती है. साथ ही, बिल्लियों का खाना, खिलौने, कपड़े और दवाइयां अब भीलवाड़ा जैसे शहरों के पेट शॉप्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आसानी से उपलब्ध है. इसलिए अगर आप पहली बार कोई पालतू जानवर रखने का सोच रहे हैं, तो बिल्ली आपके लिए एक अच्छा और सस्ता विकल्प बन सकती है.

सबसे पहले बात करते हैं इंडियन कैट (देशी बिल्ली) की. यह भारत की सबसे आम और अनुकूलनशील बिल्ली की नस्ल मानी जाती है. देसी बिल्लियों की खासियत यह है कि इन्हें किसी विशेष माहौल या महंगे कैट फूड की आवश्यकता नहीं होती. ये साधारण दूध, रोटी, मछली या घर का बचा खाना भी बड़े शौक से खा लेती है. इनकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता भी अन्य विदेशी नस्लों की तुलना में अधिक होती है, जिससे इन पर मेडिकल खर्च भी बहुत कम आता है. ये बिल्लियां बहुत समझदार और सतर्क होती है और घर की चूहों से सुरक्षा भी करती है.

पर्शियन कैट, जो अपनी सुंदरता और मुलायम फर के लिए जानी जाती है. यह बिल्ली बेहद शांत स्वभाव की होती है और घर के माहौल में जल्दी घुल-मिल जाती है. हालांकि इसके लंबे बालों की वजह से ग्रूमिंग पर थोड़ा ध्यान देना पड़ता है, लेकिन आजकल बाजार में इसके लिए सस्ते शैम्पू, ब्रश और हेयर केयर प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाते हैं. पर्शियन कैट को पालने में सबसे बड़ी सुविधा यह है कि यह बहुत शांत रहती है और घर के अंदर खेलने की शौकीन होती है.

सियामी कैट जो बेहद चंचल, खेल-खिलौनों से प्यार करने वाली और इंसानों से जल्दी लगाव रखने वाली होती है. ये बिल्लियां अपने मालिक की आवाज तक पहचान लेती है और अक्सर उनके पीछे-पीछे घूमती रहती है. खाने में इन्हें दूध, कैट फूड, मछली और अंडा पसंद होता है. इनकी देखभाल आसान है क्योंकि इन्हें बार-बार नहलाने या साफ करने की जरूरत नहीं पड़ती. कम खर्च में खुश रहने वाली यह नस्ल परिवार में बच्चों के साथ अच्छी साथी बन जाती है.

अमेरिकन शॉर्टहेयर कैट, जो अपनी मजबूत बनावट और खूबसूरत लुक के लिए जानी जाती है. इसका स्वभाव बहुत संतुलित होता है और ये ज्यादा बीमार भी नहीं पड़ती. इसकी खासियत यह है कि ये अकेले भी रह सकती है, इसलिए ऑफिस जाने वाले या कामकाजी लोग भी इन्हें आसानी से पाल सकते हैं. इस नस्ल के लिए बाजार में तैयार कैट फूड, बिस्तर, कपड़े और ग्रूमिंग किट्स कम दामों में मिल जाते हैं, जिससे इन्हें पालना जेब पर भारी नहीं पड़ता.

रैगडॉल कैट बिल्ली को “जेंटल जायंट” भी कहा जाता है, क्योंकि इसका स्वभाव बहुत ही शांत, मिलनसार और भरोसेमंद होता है. यह अपने मालिक के कंधे या गोद में बैठना पसंद करती है और बच्चों के साथ भी बहुत जल्दी घुल-मिल जाती है. रैगडॉल को खास देखभाल की जरूरत नहीं होती, बस इन्हें साफ जगह और नियमित भोजन देना जरूरी ह. इसके खाने, खिलौनों और कपड़ों की उपलब्धता अब छोटे शहरों में भी आसान हो गई है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 21, 2025, 11:39 IST
homelifestyle
इंडियन से पर्शियन तक! जानिए कौन सी बिल्ली है आपके घर के लिए परफेक्ट



