RPSC RAS इंटरव्यू 21 अप्रैल से शुरू, 972 पदों पर भर्ती.

Last Updated:March 11, 2025, 16:36 IST
RPSC RAS : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस 2023 के इंटरव्यू की डेट घोषित कर दी है. आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा में सफल 19355 अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 और 21 जुलाई 2024 को किया गया था.
RPSC RAS : राजस्थान RAS मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 2 जनवरी को आया था.
हाइलाइट्स
RPSC RAS इंटरव्यू 21 अप्रैल से शुरू होगा.मुख्य परीक्षा में 2168 उम्मीदवार सफल हुए.972 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू होगा.
RPSC RAS : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 का इंटरव्यू 21 अप्रैल को शुरू होगा. आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा में सफल 19355 अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 और 21 जुलाई 2024 को किया गया था. मुख्य परीक्षा का परिणाम दो जनवरी को जारी किया गया था. जिसमें दो हजार 168 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे.
नोटिफिकेशन के अनुसार, इंटरव्यू का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा. इस संबंध में अभ्यर्थियों को उपयुक्त माध्यमों से सूचित किया जाएगा. राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 के माध्यम से 972 पदों पर भर्ती होगी.
28 जून 2023 को जारी हुई थी अधिसूचना
इस भर्ती की अधिसूचना 28 जून 2023 को जारीह की गई थी. शुरुआत में 905 वैकेंसी (राज्य सेवाएं – 424, अधीनस्थ सेवाएं – 481) थी. बाद में, कार्मिक विभाग से प्राप्त निर्देशों के आधार पर, संशोधित अधिसूचना 19 अक्टूबर 2023 को जारी की गई, जिससे कुल पदों की संख्या बढ़कर 972 (राज्य सेवाएं – 491, अधीनस्थ सेवाएं – 481) हो गई.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 11, 2025, 16:36 IST
homecareer
राजस्थान RAS इंटरव्यू 21 अप्रैल से होगा शुरू, मुख्य परीक्षा में 2168 उम्मीदवार