petrol diesel | सवालों से राजस्थान विधानसभा में सामने आएगा सच

जयपुरPublished: Jan 16, 2024 01:04:19 am
आर्थिक सेहत सुधारने के लिए क्या प्लान, पेट्रोल-डीजल कब होगा सस्ता
– अब तक विधानसभा पहुंचे करीब 500 सवाल
Rajasthan Assembly
जयपुर। राजस्थान की आर्थिक सेहत सुधारने के लिए क्या प्लान है, पेट्रोल-डीजल राजस्थान की जनता को कब सस्ता मिलेगा। विपक्ष हमलावर अंदाज में राजस्थान विधानसभा में सरकार से जवाब मांगने की तैयारी कर रहा है, जिससे महंगाई को लेकर जनता के सवालों पर सरकार का सच सामने आएगा।
विधानसभा के 19 जनवरी से शुरू होने वाले सत्र के लिए अब तक विधायकों के करीब 500 सवाल आ चुके हैं, जिनमें से 100 से अधिक को संपादित कर विधानसभा की वेबसाईट पर अपलोड किया जा चुका है। सत्तापक्ष और विपक्ष के अधिकांश सदस्यों ने जहां अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित मुद्दों को लेकर जानकारी मांगी है, वहीं विधानसभा पहुंचे विपक्ष के कुछ सदस्यों के सवालों में तीखापन और उनसे लगता है कि उनकी सरकार का विजन सामने लाने की मंशा है।