Phalodi is the hottest place in the country, mercury crosses 49 degrees, heatwave is taking lives, according to the weather department the temperature will go above 50 degrees

जयपुर ग्रामीण. राजस्थान में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है. शुक्रवार को फलौदी देश का सबसे गर्म स्थान रहा यहां दिन का तापमान 49 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं रात का तापमान भी यहां प्रदेश में सबसे अधिक 36.8 डिग्री रहा.
मौसम विभाग ने नौतपा में अगले एक सप्ताह तक तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है. वहीं अनुमान यह भी है कि प्रदेश में अगले तीन चार दिनों में पारा 50 डिग्री को भी पार कर सकता है.
इन जिलों में भी बरस रही आगराजस्थान में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. यहां अधिकांश जिलों का तापमान 45 डिग्री के पार है. जैसलमेर में पारा 48.3 डिग्री, बाड़मेर में 48.2, जोधपुर में 47.6, जालौर में 47.7, डूंगरपुर में 47.1 कोटा में 46.7, गंगानगर 46.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.
जयपुर में गर्मी का पारा हाईराजधानी जयपुर में गर्मी से लोगों को कोई राहत नहीं मिली है हालांकि मौसम विभाग के अनुसार यहां शुक्रवार को दिन का तापमान गिरकर 42.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं बीती रात का तापमान 32.1 डिग्री दर्ज किया गया.
हीटवेव ने ली जानप्रदेश के पाली के देसूरी में हीटवेव के कारण मां और बेटे की मौत हो गई. वहीं जयपुर के एसएमएस अस्तपाल में भर्ती एक गार्ड की भी हीटवेव से मौत हुई है. ऐसे में तीन और लोगों ने गर्मी के चलते अपनी जान गंवा दी है. हालांकि आपदा प्रबंधन एवं सहायता नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान ने अधिकृत जानकारी देते हुए बालोतरा में 3, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 1 और जोधपुर में 1 व्यक्ति की हीटवेव से मौत होने की पुष्टि की है.
Tags: Heat Wave, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 08:22 IST