phed | जयपुर शहर-पेयजल प्रोजेक्ट की कछुआ चाल, शहर में दौड़ेंगे 7 करोड़ के टैंकर
जयपुरPublished: Apr 15, 2023 10:24:58 pm
– कई इलाकों में अप्रेल से अगस्त तक टैंकरों से होगी पेयजल की व्यवस्था
– पृथ्वीराज नगर समेत कई पेयजल प्रोजेक्ट का काम सुस्त
जयपुर. शहर में पेयजल प्रोजेक्ट की कछुआ चाल के कारण पिछले एक वर्ष के दौरान कोई बड़ा इलाका बीसलपुर सिस्टम से नहीं जोड़ा गया है। ऐसे में जलदाय विभाग 7 करोड़ का मोटा खर्चा कर अप्रेल से अगस्त तक गर्मी के मौसम में पेयजल व्यवस्था के लिए शहर में टैंकर दौड़ाएगा। वहीं, गर्मी की शुरूआत में ही शहर के कई इलाकों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है।
बीसलपुर का पानी मिलता तो कम होता टैंकरों का खर्चा
2021 में आमेर, जामड़ोली और खो नागोरियान का कुछ हिस्सा बीसलपुर सिस्टम से जोड़ा गया। जिससे इन इलाकों में टैंकर बंद कर दिए गए हैं। जिससे शहर में टैंकर चलाने का खर्चा 10 करोड़ से घट कर 7 करोड़ तक हो गया। इसके बाद कोई भी नया इलाका बीसलपुर प्रोजेक्ट से नहीं जोड़ा गया।