Co-operative Bankers Rallied For 16th Wage Settlement And Accountable – 16वें वेतन समझौते और जवाबदेह प्रबंधकीय व्यवस्था के लिए सहकारी बैंककर्मी लामबंद

यूनियन की बैठक में प्रस्ताव पारित

जयपुर।
16वें वेतन समझौते और जवाबदेह प्रबंधकीय व्यवस्था के लिए सहकारी बैंककर्मी लामबंद हो गए हैं। रविवार को ऑल राजस्थान कॉपरेटिव बैंक एम्प्लाइज यूनियन और ऑफिसर्स एसोसिएशन की संयुक्त आम सभा बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में सहकारी बैंककर्मियों ने भूमि विकास बैंकों की आर्थिक सुदृढ़ता और पुनरुत्थान के लिए कार्य योजना बनाने, बकाया वेतन एरियर का भुगतान करने, बैंकों का पूर्ण कम्प्यूटरीकरण करने, रिक्त पदों पर भर्ती करने, बकाया डीपीसी कर पद्दोन्नति करने आदि मुद्दों पर सरकार व विभाग से त्वरित कार्यवाही की मांग की। नेहरू सहकार भवन स्थित भूमि विकास बैंक सभागार में आयोजित इस बैठक में यूनियन के प्रांतीय महासचिव और सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा शामिल हुए साथ ही अपेक्स बैंक और जयपुर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक प्रतिनिधियों सहित भूमि विकास बैंक के उप.महाप्रबंधक से सहायक कर्मचारी तक बड़ी संख्या में कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में आमेरा ने राज्य के सहकारी बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों के वेतन, मंहगाई, भत्तों और सुविधाओं में समुचित बढ़ोतरी और सुधार की जरूरत बताई साथ ही उन्होंने बैंकिंग सहायक वर्ग की वेतन श्रृखंला में प्रबंधक से अंतर को कम करते हुए उनकी पदोन्नति के अवसर बढ़ाने और भत्तों में सुधार की जरूरत बताई। उन्होंने बैंक कार्मिकों को बेहतर वेतन समझौते के लिए बारगेनिंग की मजबूती के लिए संगठित होने का आह्वान किया।
पदाधिकारियों का निर्वाचन
बैठक में आमेरा ने भूमि विकास बैंक की ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों का सर्वसम्मति निर्वाचन किया जिसमें मुकेश कुमार पिपलीवाला को अध्यक्ष, सरजीत सिंह यादव को उपाध्यक्ष,भंवर लाल सचिव,शेखर जोशी कोषाध्यक्ष और महेंद्र कुमार मीणा संगठन सचिव निर्वाचित किए गए।