Reet paper leak case update sog arrests bhajanlal and sohni dev barmer | Reet Paper Leak: एसओजी के हाथ आई दो बड़ी मछलियां, जल्द होगा खुलासा

रीट पेपर लीक मामला : एक और भजनलाल गिरफ्तार, बाड़मेर निवासी महिला अभ्यर्थी भी गिरफ्तार, दोनों ने लिए थे रीट परीक्षा से पहले पेपर
जयपुर
Published: February 02, 2022 08:32:49 pm
मुकेश शर्मा / जयपुर। एसओजी ने रीट पेपर लीक मामले में बाड़मेर निवासी एक महिला अभ्यर्थी सहित दो लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दूसरा आरोपी बाड़मेर के महावीर नगर में ठेकेदारी करने वाला भजनलाल विश्नोई है। जबकि जालोर निवासी मास्टरमाइंड भजनलाल विश्नोई को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।

एसओजी मुख्यालय में अनुसंधान में जुटी टीम ने बाड़मेर निवासी ठेकेदार भजनलाल विश्नोई को पूछताछ के बाद बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पेपर लेने के बाद परीक्षा देने के मामले में बाड़मेर में हरजाणियों की ढाणी निवासी सोहनी देवी पत्नी रघुनाथ को भी गिरफ्तार किया है। वहीं 5 करोड़ रुपए में पेपर चोरी कर बेचने के मामले में गिरफ्तार रामकृपाल मीणा को अग्रिम 1.22 करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे।
आरोपी से पूछताछ के बाद 1.22 करोड़ रुपए में से 82 लाख रुपए का हिसाब मिला है। आरोपी रामकृपाल मीणा ने पूछताछ में 71 लाख रुपए कुछ लोगों को देना बताया। उसकी निशानदेही से 71 लाख रुपए जब्त किए। जबकि बैंक खातों में जमा 11 लाख रुपए फ्रिज करवाए। अग्रिम प्राप्त की गई शेष राशि के संबंध में आरोपी रामकृपाल मीणा से पूछताछ जारी है।
अन्य लोगों से पूछताछ जारी पेपर लीक मामले में जालोर और बाड़मेर निवासी कुछ अन्य संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। बाड़मेर निवासी भजनलाल विश्नोई का बाड़मेर में परीक्षा से जुड़े अधिकारियों से तालमेल के संबंध में भी जांच की जा रही है। अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है कि बाड़मेर में कीतने परीक्षार्थियों तक पेपर पहुंचाया गया।
Reet Paper Leak: मात्र 12 सैकंड में मास्टरमाइंड आरोपी की आलिशान बिल्डिंग आई जमीन पर, देखें वीडियो
अगली खबर