Philippines 7.3 magnitude and Indonesia 6.3 magnitude earthquake no casualties | फिलीपींस में 7.3 तीव्रता और इंडोनेशिया में 6.3 तीव्रता का आया भूकंप, कोई हताहत नहीं
नई दिल्लीPublished: Jan 18, 2023 06:28:59 pm
फिलीपींस और इंडोनेशिया में आज जबरदस्त भूकम्प आया। भूकम्प झटके से जनता घबरा गई। रियक्टर स्केल पर जिस तीव्रता का भूकम्प दोनों देशों में आया है, वह एक बड़ी घटना की तरफ इशारा कर रही है।
फिलीपींस में 7.3 तीव्रता और इंडोनेशिया में 6.3 तीव्रता का आया भूकंप, कोई हताहत नहीं
फिलीपींस और इंडोनेशिया में आज जबरदस्त भूकम्प आया। भूकम्प झटके से जनता घबरा गई। रियक्टर स्केल पर जिस तीव्रता का भूकम्प दोनों देशों में आया है, वह एक बड़ी घटना की तरफ इशारा कर रही है। पर अभी तक की सूचना में किसी हताहत की खबर नहीं है। फिलीपींस में 7.3 तीव्रता और इंडोनेशिया में आया 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस हुए किए गए। फिलीपींस के दक्षिणी हिस्से में बुधवार को 7.3 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने कहा कि, अभी तक किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई खबर नहीं है।