PhonePe यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, बैंक खाता न होने पर भी कर सकेंगे पेमेंट – PhonePe users can make payments even if do not have bank account – hindi news, tech news

Last Updated:April 16, 2025, 16:26 IST
PhonePe ने अपने यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर लॉन्च किया है. अब आप बिना बैंक खाता के भी PhonePe का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस नए फीचर का इस्तेमाल कैसे करना है, यहां जानिये
बिना बैंक अकाउंट कैसे करें फोनपे का इस्तेमाल
हाइलाइट्स
PhonePe ने UPI Circle फीचर लॉन्च किया.बिना बैंक खाता के भी PhonePe से पेमेंट संभव.परिवार और दोस्तों के लिए UPI पेमेंट कर सकेंगे.
अगर आप PhonePe का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. NPCI ने करोड़ों PhonePe यूजर्स के लिए एक उपयोगी फीचर लॉन्च किया है. अब PhonePe यूजर्स उन लोगों के लिए भी पेमेंट कर सकते हैं जिनके पास बैंक खाता या इंटरनेट बैंकिंग नहीं है.
जब से इंटरनेट और स्मार्टफोन का उपयोग बढ़ा है, पैसे के लेन-देन में सबसे बड़ा बदलाव देखा गया है. पिछले कुछ सालों में भारत में डिजिटल पेमेंट तेजी से बढ़ा है. अब 1-2 रुपये का पेमेंट भी ऑनलाइन किया जा रहा है. डिजिटल पेमेंट सुविधाएं देने वाले प्लेटफॉर्म्स पैसे के लेन-देन को आसान बनाने के लिए नए फीचर्स ला रहे हैं. PhonePe ने एक ऐसा फीचर पेश किया है जिससे करोड़ों यूजर्स खुश हो गए हैं.
UPI Circle फीचरPhonePe ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए UPI Circle फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने परिवार के सदस्यों या दोस्तों के लिए UPI पेमेंट कर सकेंगे. यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जिनके पास बैंक खाता नहीं है या जो ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग नहीं करते. ऐसे यूजर्स के दोस्त जो UPI का इस्तेमाल करते हैं, वे उनके लिए पेमेंट कर सकेंगे.
NPCI ने एक बड़ी समस्या का समाधान कियाआपको बता दें कि यह फीचर NPCI द्वारा लॉन्च किया गया था. पहले इसे केवल GooglePay ऐप तक सीमित रखा गया था, लेकिन अब इसे PhonePe पर भी उपलब्ध करा दिया गया है. PhonePe ने अपने आधिकारिक X अकाउंट से पोस्ट करके UPI Circle फीचर के आने की जानकारी दी.
कैसे करें पेमेंटअगर आप किसी ऐसे सदस्य के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं जिसके पास बैंक खाता या नेट बैंकिंग सुविधा नहीं है, तो आपको पहले उस मेम्बर को PhonePe अकाउंट में जोड़ना होगा. इसके बाद ही आप उनके लिए UPI पेमेंट कर सकेंगे. बता दें कि जोड़ा गया मेम्बर कहीं से भी पेमेंट QR कोड को स्कैन करेगा. इसके बाद पेमेंट रिक्वेस्ट प्राइमरी मेम्बर के पास पहुंचेगी और आप आसानी से पेमेंट कर सकेंगे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 16, 2025, 16:21 IST
hometech
PhonePe यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, बैंक खाता न होने पर भी कर सकेंगे पेमेंट