Photos: पिता के कंधे तक आने लगी आराध्या बच्चन, तस्वीरें देख लोग बोले-‘दूसरी ऐश्वर्या राय’ | Aaradhya Bachchan New Look Aishwarya Rai Daughter Latest pictures

आराध्या बच्चन का नया लुक
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में पहुंची थी। आराध्या ने मम्मी-पापा के साथ खूब इंजॉय किया। जामनगर से आई उनकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर लोग खूब देख रहे हैं।
बॉयफ्रेंड के साथ निकल गई श्रीदेवी की बेटियां, घूरते रहे लोग, 17 सेकंड का वीडियो वायरल
सबसे ज्यादा अटेंशन इस फोटो (Photo) ने पाई जिसमें वो अपनी मां जैसी दिख रही हैं। इस तस्वीरें में आराध्या का नया हेयरस्टाइल और लुक देख लोग बोल रहे हैं कि ये तो दूसरी ऐश्वर्या राय है। इस फोटो में वो बिलकुल अपनी मां ऐश्वर्या जैसी दिख रही हैं। आप भी देखिए:
Aaradhya looks so gorgeous without those bangs ❤️😍#AaradhyaBachchan #AishwaryaRai #AnantRadhikaWedding #AmbaniPreWedding pic.twitter.com/ZcEFA1XBfq
— Shruti🦋 (@Shruthiey) March 4, 2024
आराध्या बच्चन अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। कुछ दिनों पहले भी उनका एक वीडियो (Video) वायरल हुआ था। इस वीडियो में वो स्कूल के फंक्शन में परफॉर्म करती दिख रही थीं। इस वीडियो में उनकी एक्टिंग लोगों को पसंद आई थी। लोग कहने लगे थे कि अमिताभ बच्चन की पोती है एक्टिंग में तो माहिर होगी ही।