Cruelty wirh minor girl in alwar gang rape theory failed now Police searching clue of hit and run barbaric crime rjsr

अलवर. राजस्थान के अलवर में नाबालिग मूक-बधिर बालिका के साथ हुये कथित गैंगरेप केस (Gang rape case) में एक सप्ताह बाद भी अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. नाबालिग से दरिंदगी (Cruelty) के इस केस की देशभर में गूंज होने के बावजूद अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. मामले में लगातार आ रहे नये-नये मोड़ के बाद अब पुलिस ने चुप्पी साध ली है. अब घटना की जांच के लिये आज जयपुर से फॉरेंसिक टीम जांच के लिए अलवर आयेगी. वह घटना का सीन रिक्रियेट कर तथ्यों की जांच करेगी. पुलिस की जांच अब दरिंदगी से हटकर हिट एंड रन (Hit and Run) की तरफ जा रही है.
हालांकि लंबी-चौड़ी छानबीन के बाद पुलिस ने अब एक ऑनलाइन कंपनी के डिलीवरी मैन को हिरासत में लिया है. तमाम खोजबीन के बाद इसे एक्सीडेंट केस के पहलू से भी जोड़कर देख रही है. पुलिस का मानना है कि यह मामला ‘हिट एंड रन’ का भी हो सकता है. मामले की गंभीरता के बाद जिस तरह यह देखते ही देखते देशभर में सुर्खियों आ गया उसके बाद अब पुलिस ने इसमें चुप्पी साध ली है. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम समेत कोई भी अधिकारी मिडिया से नहीं कर रहा है. पुलिस को अभी एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार है.
अब हिट एंड रन की आशंका भी
पुलिस ने पहले मामले में पीड़िता के साथ रेप या गैंगरेप की आशंका जताई थी. लेकिन पुलिस के मुताबिक पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है. बाद में मामले ने तूल पकड़ा तो गहलोत सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया. अब पुलिस इस मामले में हिट एंड रन की आशंका भी जता रही है. बहरहाल पुलिस ने मामले से जुड़े प्रत्येक पहलू की गंभीरता से जांच करने में जुटी है.
सरकार कर चुकी है सीबीआई जांच की सिफारिश
राजस्थान सरकार इस मामले में सीबीआई जांच के लिये केन्द्रीय गृह मंत्रालय को सिफारिश कर चुका है. पीड़िता का अभी राजधानी जयपुर के जेके लोन अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहां उसके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. डॉक्टर्स पीड़िता के स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी बनाये हुये हैं. दूसरी तरफ इस मामले में राजनीति भी गरमा रही है. बीजेपी इस प्रकरण को लेकर धरने-प्रदर्शन कर रही है. सरकार का कहना है कि वह मामले को लेकर संवेदनशील है. इसके गंभीरता से मॉनिटरिंग की जा रही है.
पीड़िता के प्राइवेट में थे गहरे जख्म
उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को पीड़िता जख्मी हालत में पुल के पास पड़ी मिली थी. पुलिस ने पहले उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया था. वहां बालिका की गंभीर हालत को देखते हुये प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत जयपुर रेफर कर दिया गया था. बालिका के प्राइवेट पार्ट में नुकीली चीज से वार किये हुये थे. जयपुर में आठ डॉक्टर्स की टीम ने पीड़िता का बड़ा ऑपरेशन किया. इस मामले को लेकर राजनीति भी गरमा गई. कांग्रेस और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया.
आपके शहर से (अलवर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alwar News, Gang Rape, Rajasthan latest news, Rajasthan news