Rajasthan
PHOTOS : ये पेड़ नहीं संजीवनी बूटी है, तने से लेकर फूल तक सब रामबाण, लेकिन डॉक्टर से पूछकर ही लें डोज

01

हम बात कर रहे हैं एक ऐसे पेड़ की जिसे संजीवनी बूटी कहा जाए तो गलत नहीं होगा. वो कहते हैं अगस्त्य का पेड़ सर्दी, खांसी-जुकाम और बुखार के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है. इसकी जड़, छाल, तन, फल-फूल, पत्तियां और बीज सभी का अलग-अलग उपयोग है और गजब का लाभ है. तमाम गंभीर बीमारियों को जड़ से खत्म करने में यह औषधि संजीवनी बूटी का काम करती है.