National
PHOTOS: लखनऊ के 6 सबसे सस्ते बाजार! लोगों के दिलों पर करते हैं राज, कपड़े से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान की भरमार

01

यूपी की राजधानी लखनऊ का अमीनाबाद मार्केट एक प्रमुख और पुराना शॉपिंग बाजार है. यहां आपको महंगी और सस्ती दोनों प्रकार की चीजें आसानी से मिलेंगी. यदि आप मोलभाव करने में एक्सपर्ट हैं, तो यह बाजार खास हो सकता है. इस बाजार में आपको घरेलू सामाने से लेकर कपड़े, खाद्य सामग्री, पुस्तकें, आभूषण, हस्तशिल्प समेत सभी चीजें मिलेंगी. यह मार्केट सुबह 11 बजे से रात 10:30 बजे तक खुला रहता है. जबकि गुरुवार को यह बंद रहता है.