Rajasthan
PHOTOS: विधायक को 4 साल से मिला था गनमैन, मैडम को पता ही नहीं, कांस्टेबल 48 महीने तक मुफ्त में लेता रहा वेतन
03

सांसद-विधायकों को दिए जाने वाले गनमैन की जहां पर ड्यूटी होती है. वहां पर कोई हाजरी भी नहीं लगती है, जिसका फायदा कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह उठा रहा था. इसके बारे में पुलिस अगर जानकारी समय-समय पर लेती रहती, तो इसको जल्द ही पकड़ा जा सकता था, लेकिन चार साल तक यह मौज करता रहा और पुलिस से ड्यूटी पर उपस्थित होने का वेतन लेता रहा.