World
Pilot dead in fighter jet crash near San Diego in America | अमेरिका में सैन डिएगो के पास फाइटर जेट हुआ क्रैश, पायलट की मौत
जयपुरPublished: Aug 26, 2023 12:22:10 pm
Fighter Jet Crash In USA: अमेरिका में एक फाइटर जेट के क्रैश होने का मामला सामने आया है। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है।
Plane crash
अमेरिका (United States Of America) में हाल ही में एक दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। कैलिफोर्निया (California) राज्य के सैन डिएगो (San Diego) शहर के पास यह हादसा हुआ। गुरुवार रात को सैन डिएगो के पास मिरामार (Miramar) में स्थित मरीन कॉर्प्स एयर स्टेशन पर एक फाइटर जेट क्रैश हो गया। रिपोर्ट के अनुसार क्रैश होने वाला फाइटर जेट F-18 क्रैश हुआ, जिसकी जानकारी मौके पर मौजूद लोगों ने दी।