Health
आम खाते ही चेहरे पर आते हैं पिंपल्स? जानें इसकी 5 वजहें, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया मैंगो खाने का सही तरीका

हाइलाइट्स
आम में नेचुरल मोलेक्यूल पैथिक एसिड पाया जाता है, जो एक्ने की वजह बनता है. अगर आप आम को पानी में एक घंटे छोड़ दें तो इस एसिड का असर कम हो जाएगा.
Why Mango causes Acne: गर्मी (Summer) के मौसम में आम खाने का मजा ही कुछ और है, लेकिन अगर आम खाते ही चेहरे पर पिंपल्स आ जाएं तो किसी को भी आम खाने से घबराहट हो सकती है. दरअसल, यह मिथ नहीं है कि आम खाने से चेहरे पर एक्ने हो जाते हैं. जानी मानी न्यूट्रिशनिस्ट और डाइट एक्सपर्ट सिमरत कथूरिया का भी कुछ ऐसा ही कहना है. दरअसल, आम में कई ऐसी चीजें हैं जो पेट में जाते ही स्किन पर पिंपल्स की वजह बन सकते हैं. लेकिन अगर आप आम खाने से पहले यह ट्रिक फॉलो करें तो इस परेशानी से बच सकते हैं.