Rajasthan

Sarkari Naukri: राजस्थान डेयरी में 500 पदों पर निकली भर्तियां, अप्लीकेशन विंडो दोबारा खुली

नई दिल्ली. राजस्थान सहकारी डेयरी संघ और इससे जुड़े जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों में निकली 503 भर्तियों के लिए अब आर्थिक रूप से पिछड़े (EWS) वर्ग के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. यह जानकारी राजस्थान के सहकारी मंत्री उदयलाल आंजना ने दी है. उन्होंने बताया कि इडब्लूएस वर्ग के अभ्यर्थी 25 जून तक आवेदन कर सकते हैं. इडब्लूएस वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और महिलाओं को 10 वर्ष की छूट मिलेगी. उन्होंने बताया कि सहकारी भर्ती बोर्ड प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं प्रमाणिकता सुनिश्चित करेगा.

वैकेंसी का विवरण

असिस्टेंट मैनेजर – 96 पद

बॉयलर ऑपरेटर – 31 पद

जनरल मैनेजर – 4 पद

डिप्टी मैनेजर – 27 पद

असिस्टेंट डेरी केमिस्ट – 10 पद

असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर – 2 – 1 पद

जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 1 पद

लैब असिस्टेंट – 46 पद

डेरी टेक्निशियन – 31 पद

इलेक्ट्रिशियन – 23 पद

जूनियर एकाउंटेंट/पर्चेज/स्टोर सुपरवाइजर – 48 पद

प्लांट ऑपरेटर-2 – 77 पद

लाइवस्टॉक सुपरवाइजर – 2 – 7 पद

रेफ्रीजरेशन ऑपरेटर – 20 पद

फिटर – 15 पद

वेल्डर – 6 पद

हेल्पर / डेयरी वर्कर – 27 पद

डेरी सुपरवाइजर 3 – 13 पद

विलेज एक्सटेंशन ऑफिसर/डेरी सुपरवाइजर – 20 पद

आवेदन शुल्क-

– जनरल/बीसी या एमबीसी के क्रीमीलेयर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए- 1200 रुपये

– एससी/एसटी/बीसी नॉन क्रीमीलेयर/इडब्लूएस और एमबीसी/दिव्यांग- 600 रुपये

यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें 

रीट भर्ती का भी खुलेगा अप्लीकेशन विंडो

इधर, राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा पुलिस कांस्टेबल भर्ती और सहकारी भर्ती बोर्ड द्वारा इडब्लूएस के लिए अप्लीकेशन विंडो खोलने के बाद राजस्थान बोर्ड भी तैयारी कर ली है. बोर्ड जल्द ही रीट का अप्लीकेशन विंडो इडब्लूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए खोलेगा. रीट अप्लीकेशन लिंक री-ओपन होने के बाद शिक्षक बनने का सपना देख रहे जनरल कैटेगरी के ऐसे गरीब युवा आवेदन कर सकेंगे जो पहले नोटिफिकेशन जारी होने के समय सीमा से अधिक आयु होने के चलते एप्लाई नहीं कर सके थे.

ये भी पढ़ें- 

ATSE 2021 Scholarship Exam: 5वीं से 12वीं तक के छात्र करें अप्‍लाई, 15 लाख का होगा ईनाम

RPSC Jobs : राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती के लिए EWS वर्ग के अभ्यर्थी आज से कर सकेंगे आवेदन

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj