Pink City Runners Group Winner – 100 डेज रनिंग चैलेंज में पिंक सिटी रनर्स ग्रुप विजेता
साल 2021 के सबसे बड़े चैलेंज 100 डेज रनिंग चैलेंज मे राजस्थान के सबसे बड़े ग्रुप पिंक सिटी रनर्स की धाक रही और एक बार फिर से धावकों ने अपने ग्रुप को विजयी बनाया। साल 2020 में भी पिंक सिटी रनर्स ने 100 डेज रनिंग चैलेंज पूरा किया था और ग्रुप को विजयी बनाया था।
ग्रुप के सभी धावकों को किया सम्मानित
जयपुर। साल 2021 के सबसे बड़े चैलेंज 100 डेज रनिंग चैलेंज मे राजस्थान के सबसे बड़े ग्रुप पिंक सिटी रनर्स की धाक रही और एक बार फिर से धावकों ने अपने ग्रुप को विजयी बनाया। साल 2020 में भी पिंक सिटी रनर्स ने 100 डेज रनिंग चैलेंज पूरा किया था और ग्रुप को विजयी बनाया था। इस अवसर पर फिफनिशर्स को मनोज सोनी के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर वल्र्ड रिकॉर्ड होल्डर विष्णु टाक, दिनेश शिलक, भावना पारीक, अभिलाषा, पूजा भार्गव, दिशा मेवानी, शिल्पा शर्मा, डॉ. लक्ष्मी नैनवाल, गोपाल शर्मा मौजूद रहे। ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. नमित शर्मा ने बताया कि इस चैलेंज में 2 किलोमीटर प्रतिदिन मिनिमम दौड़ 100 दिन तक लगानी होती है। इस बार पिंक सिटी रनर्स ग्रुप की तरफ से करीब 200 लोगों ने हिस्सा लिया था और चैलेंज में सभी धावकों को मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया गया तथा वल्र्ड रिकॉर्ड होल्डर विष्णु टाक को पिंकसिटी रनर ऑफ द ईयर 2021 के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।