World

World Theater Day Special: भारत में रंगमंच की दुनिया को सजीव होते देखना चाहता है विदेश में रह रहा यह रंगकर्मी | Kapil Kumar living in Belgium wants to see theater alive in India

उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि हिन्दुस्तान में रंगमंच की दुनिया को सजीव करने की कोशिश करने की बहुत जरूरत है,क्योंकि बगैर फाइनेंशियल सपोर्ट के यह होना मुश्किल है,इसके लिए रंगमंच के उन कलाकारों का आगे आना जरूरी है, जो रंगमंच से बॉलीवुड में पहुंचे हैं और शिखर पर हैं, क्योंकि उनकी कामयाबी में रंगमंच की अहम भूमिका है. उसका कर्ज उन्हें चुकाना चाहिए।

हिन्दुस्तान में रंगमंच की दुनिया अलग
उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में रंगमंच की दुनिया अलग है। मैंने भी हिन्दुस्तान में बहुत से नाटकों में भाग लिया और अपनी जेब से पैसा खर्च कर, यहाँ तक कि अपने किरदार के कपड़े और श्रंगार का खर्चा भी उठाया। ज्यादातर रंगकर्मी करते हैं, क्योंकि हिन्दुस्तान में ज्यादातर जगह कोई टिकट खरीद कर नाटक नहीं देखता। सवाल यह है कि किसी रंगकर्मी , नाटक के डायरेक्टर और टेक्निकल टीम को पैसा कहाँ से मिले? यही हकीकत है हिन्दुस्तान के रंगमंच की।

यूरोप इससे बिल्कुल उलट
कपिलकुमार ने कहा कि यूरोप इससे बिल्कुल उलट है। यूरोप में हर रंगमंच के छोटे बड़े सभी कलाकार, जितने घंटे काम करते हैं, उन्हें उतना ही पैसा मिलता है। यहाँ तक कि उनका बीमा भी होता है, ताकि अगर कुछ हादसा हो जाए तो उसकी भरपाई हो सके। एक अहम बात यह है कि यूरोप में नाटकों के मंचन बिल्कुल प्रोफेशनल तरीके से होते हैं।

मेरा रंगकर्म रामलीला से शुरू हुआ
कपिलकुमार ने बताया,मेरा रंगकर्म रामलीला से शुरू हुआ। मैं हमेशा रामलीला की रिहर्सल देखने जाता था और बड़े गौर से देखता था, यह शायद डायरेक्टर ने भी देखा और जब एक दिन लक्ष्मण जी का किरदार अदा करने वाले शख्स ने अपनी असली सूरत दिखलाई, शायद पी कर आय़ा था, बस डायरेक्टर साहब ने इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया, मगर कल की रामलीला कैसे होगी वो चिंता में कुछ देर डूब गए। तब उन्होंने मुझ पर नज़र डाली और कहा कि लक्ष्मण मिल गया और कहा कि तुम कल लक्ष्मण का रोल करोगे. मैंने कहा कि सर मुझे अभिनय का कोई भी तजुर्बा नहीं है? उन्होंने कहा, कोई बात नहीं यही से शुरुआत करो,बस दूसरे दिन मेरे अभिनय पर तालियां बज रही थीं।

यह भी पढ़ें

US Presidential Elections : न्यूयॉर्क में आज सज रहा बाइडन हैरिस फंड रेजिंग यह ग्रेंड ईवंट,एक साथ बैठेंगे ये बिग डेमोक्रेट्स

Suicide Bomber Case: ड्रेगन को खुश करने के लिए सांप मरने के बाद लाठी पीटेगा पाकिस्तान, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

Moscow Concert Hall Attack के बाद फ्रांस ने आतंकी अलर्ट और बढ़ाया, हमले को बताया आपातकाल

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj